शुक्रवार, 12 सितंबर 2008

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग

दुबई की छत से ईरान का नजारा दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में अभी भी काम जारी है। दुबई में बन रही  इस बिल्डिंग की ऊंचाई है 2257 फीट यानी 688 मीटर। और अभी इस बिल्डिंग का काम भी पूरा नहीं हुआ है। इस गगनचुंबी इमारत की फाइनल ऊंचाई 700 मीटर तक होगी। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। दुनियी की सबसे ऊंची इस बिल्डिंग का नाम  बुर्ज दुबई रख गाय है। जिसका मतलब होता है दुबई टॉवर। इस बिल्डिंग पर चढ़कर पूरी दुबई का नजारा लिया जा सकता है। और अगर मौसम ठीक रहा तो आप  इसकी छत से ईरान भी देख सकते हैं। इस बिल्डिंग में फिलहाल 160 फ्लोर हैं। और हर हफ्ते इसमें एक फ्लोर और जुड़ता जा रहा है। ये बिल्डिंग अगले साल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। तब इसमें 35000 लोगों के लिए जगह होगी। साथ ही होगी होटल्स और ऑफिसेस। इसके 76 वीं मंजील पर होगी स्विमिंग पूल। इस बिल्डिंग को पूरा करने के लिए 5000 मजदूर दिन रात काम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: