मंगलवार, 30 सितंबर 2008

बेलआउट सीनेट में हुआ ऑलआउट

भारतीय शेयर बाजार में आज सुबह आया तूफान कुछ घंटों के अंदर ही शांत हो गया। और बाजार यू टर्न लेते हुए लाल से हरे निशान में पहुंच गया। ऐसा वित्त मंत्री पी चिदंबरम और सेबी चेयरमैन सी बी भावे के बाजार और अर्थव्यवस्था में सबकुछ ठीक है के आश्वासन के बाद हुआ। उधर अमेरिकी फाइनेंशियल सेक्टर में आया तूफान फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि सीनेट ने 700 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को खारिज कर दिया है। और इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर देखा गया। अमेरिकी बाजार में 777 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। यूरोप और एशिया के ज्यादातर बाजार धाराशायी हो गए। और इससे भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रहा। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा लुढ़क गए। इसके बाद अफर-तफरी में सेबी के चेयरमैन सी बी भावे को लोगों को ये आश्वासन देना पड़ा कि बाजार में सबकुछ ठीक चल रहा है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया। और कहा कि भारतीय शेयर बाजार मजबूत है। और यहां की रेग्युलेटरी व्यवस्था किसी भी तरह की परेशानी को झेलने में सक्षम है। वित्त मंत्री ने देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक के वित्तीय संकट के दौर से गुजरने की अफवाह को पूरी तरह से खारिज कर दिया। पी चिदंबरम के साथ ही रिजर्व बैंक ने भी कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की वित्तीय स्थिति पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त है।   वित्तमंत्री के इस बयान के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। साथ ही बाजार में भी खरीदारी तेजी से लौटी । जिससे सेंसक्स 264 अंकों की बढ़त के साथ 12860 पर बंद हुआ। और निफ्टी भी 71 अंकों तेजी के साथ 3921 पर बंद होने में कामयाब रहा। उधर फ्रांस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अमरीकी वित्तीय संकट के असर से पार पाने के लिए भारत और चीन को मिल कर काम करना चाहिए।

2 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

यह तो खबरें है. निवेश गुरू की सलाह क्या है?

Udan Tashtari ने कहा…

अब देखिये क्या आता है आगे.कुछ तो रास्ता निकालेंगे ही!!!