सोमवार, 23 मई 2011

रेनॉ की नई लग्जरी सेडान 'फ्लुएंस'

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी रेनॉ के इनफ्लुएंस से बच पाना अब मुश्किल है। कंपनी ने फ्लुएंस के नाम से अपनी नई लग्जरी सेडान लांच की है। पेट्रोल और डीज़ल इंज़न में लांच की गई इस कार की दिल्ली में कीमत है 12 लाख 99 हजार से 14 लाख 40 हजार रुपए के बीच। इस सेडान कार को खासकर एशियाई बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फ्लुएंस को रेनॉ के चेन्नई प्लांट में एसेम्बल किया गया है। भारत में एसेम्बल की गई रेनॉ की ये पहली कार है। पेट्रोल वेरिएंट में 2 लीटर का इंजन लगा है। जबकि डीज़ल वाले में 1.5 लीटर का इंजन लगाया गया है। लग्जरी सेडान सेग्मेंट में फ्लूएंस की टक्कर होगी स्कोडा लॉरा, टोयोटा कोरोला ऑल्टिस और शेवरले क्रूज़ से। हाई एंड सेडान सेग्मेंट में लीड लेने की उम्मीद से फ्लुएंस में लग्जरी का खास ख्याल रखा गया है। इसलिए इंटीरियर्स को काफी कंफर्टेबल बनाया गया है। अतरराष्ट्रीय स्तर पर रेनॉ का निसान के साथ टाई-अप है। ये दोनों कंपनियां अगले चार वर्षों में चेन्नई प्लांट में 4500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इससे बाद हर साल 4 लाख कार चेन्नई के प्लांट से बनाए जा सकेंगे। रेनॉ इंजन प्लांट लगाने पर भी विचार कर रही है। इस साल के आखिर तक रेनॉ अपनी एसयूवी लांच करेगी जिसका नाम होगा कोलियोस। इसके साथ ही अगले साल कंपनी तीन नई कार लांच करेगी।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

कहां थे गुरू जी इतने दिनों तक...तरस गया था आर्टिकल पढ़नो को...राकेश सिंह