सोमवार, 27 जून 2011

कार कंपनियों ने की ऑफर्स की बरसात

लगातार महंगे होते जा रहे पेट्रोल,डीजल और कार लोन से परेशान ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों और डीलरों ने अपनी झोली खोल दी है। कार से दूर भाग रहे ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां ना केवल कीमत कम कर रही हैं बल्कि भारी छूट के साथ ही सस्ता कर्ज भी दिला रही हैं। मारुति,ह्युंदेई,होंडा,स्कोडा सहति कई कंपनियों ने ऑफर और छूट की कर दी है बरसात। ये कंपनियां उन कारों पर छूट दे रही हैं जिनकी बिक्री में ज्यादा कमी आई है। कार बनाने वली देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी ए-स्टार पर 34,000 रुपये छूट दे रही है। वहीं ऑल्टो पर 37,500 रुपये की छूट है। वैगन-आर पर 44,000 और एस्टिलो पर 49,000 रुपये की छूट दे रही है। यही नहीं वाउचर से सोना जीतने का मौका भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा सिएल ने होंडा सिटी की कीमत 66,000 रुपये कम कर दी हैं। स्कोडा इंडिया ने कॉम्पैक्ट कार फैबिया के पेट्रोल मॉडल का दाम 44,000 रुपये घटा दिया है।दिल्ली में फैबिया की कीमत 4.43 लाख रुपये थी जो अब 3.99 लाख रुपये रह गया है । ह्युंदई ने 25 जून तक खरीदी गई आई-10 और सैंट्रो पर 2,375 रुपये नकद लौटाने की पेशकश की है। इसके अलावा अन्य रियायतें और मुफ्त तोहफे भी दिए जा रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल कार की बिक्री कम हुई है। इसकी वजह है कार लोन और पेट्रोल और डीज़ल का महंगा होना। ऐसे में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियों ने अपनी झोली खोल दी है। जिसका फायदा ग्राहकों को हो रहा है। इसके साथ ही कंपनियां ज्याद से ज्यादा सीएनजी वर्जन लांच करने पर विचार कर रही हैं। राजीव रंजन.

1 टिप्पणी:

डॉ.भूपेन्द्र कुमार सिंह ने कहा…

Thanks foryr expert advise.kindly compare mid segment cars available in Indian market.
I want to invest in MCX trading though I have a bad experienceof loosing my 1lakh rs due towrong advisory and careless agent.
If you can help me in this field,i will be obloged.My contact no is 9425898136
regards,
dr.bhoopendra
rewa
mp