बुधवार, 29 जून 2011

लेगार्ड बनीं IMF की पहली महिला चीफ

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोषपर यूरोपीय देशों का दबदबा कायम है। फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टीन लेगार्ड को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ का नया मैनेजिंग डायरेक्टर चुन लिया गया है। लेगार्ड को आईएमएफ की पहली महिला चीफ बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। क्रिस्टीन आगामी 5 जुलाई से अपने 5 साल के कार्यकाल का शुरुआत करेंगी। यूरोपीय देशों को कर्ज के संकट से उभारना और ग्रीस में मुद्रा संकट को दूर करना क्रिस्टीन की पहली प्राथमिकताएं होंगी। इस संकट की घड़ी में लेगार्ड की असली परीक्षा होगी। सभी आवेदकों की दावेदारी की अच्छी तरह जांच पड़ताल करने के बाद आईएमएफ के एक्स्क्यूटिव बोर्ड ने लेगार्ड को नया आईएमएफ चीफ चुना है। लेगार्डे आईएमएफ की पहली महिला चीफ हैं। उन्होंने इस पद पर चुने जाने की दौड़ में मेक्सिको के सेंट्रल बैंक की गर्वनर अगस्टिन कार्स्टे को पीछे छोड़ दिया। पूर्व आईएमएफ चीफ डोमेनिक स्ट्रॉस कान के सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जिस वजह से यह पद खाली था। भारत की ओर से योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेंक सिंह अहलुवालिया ने भी इस पद के लिए दावेदारी की थी लेकिन तय सीमा से अधिक उम्र होने के कारण उनकी दावेदारी रद्द कर दी गई थी।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

स्ट्रॉस कान को अगर नहीं फंसाया जाता तो शायद लेगार्ड को ये मौका नहीं मिलता।