सोमवार, 25 जुलाई 2011

शेवरले बीट का डीज़ल वर्जन लांच

भारतीय छोटी कार बाजार के डीज़ल सेग्मेंट में मारुति को मिलने वाली है कड़ी टक्कर। क्योंकि कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी जेनरल मोटर्स ने लांच कर दिया है शेवरले बीट का डीज़ल वर्जन। शेवरले बीट की कीमत इस सेग्मेंट की दूसरी कार के मुकाबले कम है जबकि माइलेज ज्यादा है। जेनरल मोटर्स ने बीट के डीजल वर्जन को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस कार में लगा है आधुनिक स्मार्टेक इंजन। भारतीय रोड और ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए खासतौर इस इंजन को बनाया गया है। भारतीय बाजार में बीट की टक्कर मारुति स्विफ्ट, रिट्ज और फोर्ड फिगो से होगी। जेनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट सेल्स सुमित साहनी का कहना है कि ये कार भारतीय ग्राहकों के लिए एक कम्प्लीट पैकेज है। क्योंकि इसकी कीमत कम है, माइलेज ज्यादा और ये आधुनिक तकनीकों से लैस है। बीट की माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है। कंपनी का दावा है कि शेवरले बीट भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीज़ल कार है। स्विफ्ट,रिट्ज और फिगो के मुकाबले शेवरले बीट की कीमत कम यानी केवल 4 लाख 29 हजार रुपए रखी गई है। इंट्री लेवल मारुति स्विफ्ट बीट से 70 हजार रुपए ज्यादा महंगी है। वहीं रिट्ज की कीमत 4 लाख 85 हजार और फिगो की कीमत 4 लाख 59 हजार रुपए है। जेनरल मोटर्स इंडिया के एमडी का दावा है कि डीजल कार की एक और खामी को ने दूर भगाने की कोशिश इस इंजन में की गई है। बीट का इंजन दूसरी डीजल कारों के मुकाबले कम शोर मचाता है। इस लिए इसे साइलेंट डीज़ल कार भी कह सकते हैं। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों की वजह से भारतीय कार खरीदारों की रुझान डीजल की तरफ बढ़ा है। पिछले कुछ महीनों में डीजल कारों की बिक्री में जबरस्त तेजी आई है। ऐसे में जेनरल मोटर इस सेग्मेंट में अपना प्रभाव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। ऐसा माना जा रहा है कि डीजल हैचबैक सेग्मेंट में शेवरले बीट अपनी खास जगह बना लेगी।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

its nice car nivesh guru ji..I m going to book this car today only.