सोमवार, 12 सितंबर 2011

औद्योगिक विकास दर में भारी गिरावट

जुलाई महीने में देश की औद्योगिक विकास दर उम्मीद से भी कम रही है। जुलाई महीने में औद्योगिक विकास दर 3.3 फीसदी रही। जो कि जून में 8.8 फीसदी थी। वहीं पिछले साल जुलाई महीने में औद्योगिक विकास दर 9.9 फीसदी थी। सबसे ज्यादा मार कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चर सेक्टर में दर्ज की गई। जुलाई महीने में मैन्युफैक्चर सेक्टर में विकास दर 2.3 फीसदी रह गई है। जो कि पिछले साल इसी महीने 10.8 फीसदी थी। माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ से भी निराशा हाथ लगी है। जुलाई में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ घटकर 2.8 फीसदी रही है। जुलाई 2010 में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 8.7 फीसदी रही थी। सबसे ज्यादा गिरावट कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ में देखी गई है। ये जुलाई में घटकर निगेटिव में पहुंच गई है। जुलाई में कैपिटल गुड्स सेक्टर की ग्रोथ माइनस 15.2 फीसदी पर पहुंच गई। कैपिटल गुड्स सेक्टर में पिछले साल इसी महीने 40.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: