मंगलवार, 27 सितंबर 2011

शेयर और सर्राफा बाजार में लौटी रौनक

कल की भारी गिरावट के बाद आज का दिन सर्राफा और शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहा है। शेयर बाजार 3 फीसदी की मजबूती पर बंद होने में कामयाब रहे। वहीं सोने और चांदी में जमकर खरीदारी देखी जा रही है। अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिलने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। जबरदस्त खऱीदारी की वजह से सेंसेक्स 16500 का स्तर के पार पहुंच गया। कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 473 अंक चढ़कर 16524 और निफ्टी 142 अंक चढ़कर 4978 पर बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटे में सबसे ज्यादा तेजी रियल एस्टेट शेयरों में देखने को मिली। डीएलएफ के शेयर आठ फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं हाजिर और वायदा कारोबा में सोना करीब 3.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में तेजी के साथ ही सोने और चांद की चमक एक बार फिर से लौट आई है। सोना साढ़े छब्बीस हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 55 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: