गुरुवार, 13 अक्तूबर 2011

मारुति हड़ताल की लौ दूसरी कंपनियों तक

मारुति के मानेसर प्लांट में हड़ताल का आज सातवां दिन है... लेकिन दूर दूर तक हड़ताल खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं....मारुति सुजूकी मैनेजमेंट ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है.... और कर्मचारियों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है... इससे हड़ताल की लपटें कंपनी के एक प्लांट से दूसरे प्लांट में बढ़ती जा रही है..

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी का दांव उल्टा पड़ता जा रहा है... कंपनी मैनेजमेंट ने मानेसर प्लांट के कर्मचारियों के साथ जो सख्ती दिखाई उसका असर सुजूकी के दूसरे प्लांट्स पर भी देखने को मिल रहा है....कंपनी का मानना था कि हरियाणा सरकार की मदद से मानेसर के कर्मचारियों के साथ सख्ती दिखाकर उन्हें अपनी शर्तों पर काम पर ले आएंगे...लेकिन, ऐसा हो नहीं सका....मारुति सुजूकी की इंज़न बनाने वाली कंपनी सुजूकी पावरट्रेन इंडिया में भी हड़ताल की लौ पहुंच चुकी है... वहां भी काम ठप्प हो गया है... वजह साफ है वहां के कर्मचारियों में भी ये डर है कि आज मारुति सुजूकी के मानेसर प्लांट के कर्मचारियों के साथ अगर कंपनी मनमानी कर रही है तो कल उनकी भी बारी हो सकती है...

कंपनी की मनमानी के विरोध में एक-एक कर कई कंपनियों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं... जिसमें सुजूकी कास्टिंग और सुजूकी मोटरसाइकिल भी शामिल है...हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में कुछ और कंपनियों के कर्मचारी भी हड़ताल की राह चल पड़ेंगे...

मैनेजमेंट की ताकत, पैसे और पहुंच के दम पर हड़ताल को रौंदने का प्लान एक बार फेल हो चुका है... ऐसे में कंपनी को ज्यादा दिनों तक कर्मचारियों के हितों की अनदेखी करना अब संभव नहीं है...

कोई टिप्पणी नहीं: