बुधवार, 18 जुलाई 2012

एचएसबीसी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप




अमेरिका में एचएसबीसी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। इस मामले में फंसे एचएसबीसी बैंक के चीफ डेविड बागले को इस्तीफा देना पड़ा। कई भारतीय अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं। 


एचएसबीसी ने अपने अमेरिकी बैंक का इस्तेमाल विश्व के कई देशों से ड्रग माफियाओं और टेरोरिज्म के लिए जमा किए गए ब्लैक मनी को अमेरिका में व्हाइट किया है। यानी दुनिया के कई दूसरी करेंसी में जमा ब्लैक मनी को अमेरिकी में अमेरिकी डॉलर में बदला है। ऐसा करते हुए उसने बैकिंग नियमों के साथ खिलवाड़ किया है।

इस  मामले में फंसे एचएसबीसी बैंक के चीफ डेविड बागले ने संसद सुनवाई के दौरान इस्तीफा देना पड़ा । अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। अमेरिकी संसद के मुताबिक एचएसबीसी ने अमेरिका और भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में ड्रग माफिया और आंतकवादियों के लेन-देन में मदद की है। इस मामले में एचएसबीसी के कई भारतीय अधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: