बुधवार, 8 अगस्त 2012

दिल्ली से आगरा का सफर 2 घंटे से कम में


दिल्ली से आगरा का सफर अब दो घंटे से भी कम समय में पूर हो पाएगा। गुरूवार को यमुना एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने वाला है। हालांकि ये सफर थोड़ा महंगा होगा।

यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली- आगरा एक्सप्रेस-वे का गुरुवार को उद्धाटन करेंगे। हालांकि इस एक्सप्रेस-वे से सफर करना महंगा होगा। क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी जेपी एसोसिएट्स प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूलेगी।

जीप और कार के लिए प्रति किलोमीटर 2.10 रुपए टोल टैक्स तय किया गया है। जबकि मिनी बस के लिए 3.25 रुपए प्रति किलोमीटर का टोल टैक्स तय किया गया है। वहीं बस और ट्रक के लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से 6.60 रुपए खर्च करने होंगे। भारी वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर 10.10 रुपए खर्च करने होंगे। 

24 घंटे के अंदर वापस लौटने वाली वाहनों को टोल टैक्स में 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। ये टैक्स इस साल के लिए है। कंपनी अगले 36 सालों तक टैक्स की वसूली करेगी। यमुना एक्सप्रेस की लंबाई  165.5 किलोमीटर है। यानी अब आप दो घंटे से भी कम समय में दिल्ली से आगरा की सफर पूरा कर पाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: