मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

इजरायल और ईरान के बीच युद्ध में पेन झेल सकती हैं ये कंपनियां

भारतीय कंपनियां जिनका एक्सपोजर इजरायल में है। अगर युद्ध का स्केल बढ़ा तो इन कंपनियों पर असर दिख सकता है। #IsraelIranWar

1. #TCS

2 #ADANIPORTS

3 #RELIANCE

4 #WIPRO

5 #DRL

6 #MandM

7 #BEL

8 #IOC

9 #INFOSYS

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

उतार चढाव के बाद गिरावट पर बंद हो सकता है आज भारतीय बाजार



भारतीय बाजार के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हो सकता है। क्या तमाम ग्लोबल संकेत बाजार को नीचे लाने के लिए प्रेरित करेंगे। हालांकि कल ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले हैं। डाओ में मामूली बढ़त लेकिन S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट रही। नैस्डेक में लगातार 5वें दिन गिरावट दिखी जो कि अक्टूबर 2022 के बाद नैस्डेक में सबसे लंबी गिरावट है। वहीं दक्षिण करोया को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी का ही मूड है।

US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त देखी जा रही है। सबसे ज्यादा चिंता की बात है 10 साल के US बॉन्ड यील्ड एक बार फिर से  4% के पार पहुंच चुका है। ये एक तरह से साफ संकेत है कि मार्च से शायद ब्याज दरों मे कोटौती संभव ना हो पाए। US में इन्वेंट्री बढ़ने से ब्रेंट क्रूड का भाव $78 के नीचे फिसल चुका है। वहीं COMEX पर सोना $2050 के पार बना हुआ है। साथ ही डॉलर इंडेक्स भी 102 के ऊपर टिका है।

आज कुछ कंपनियों पर नजर रख सकते हैं...जहां इनसे जुड़ी खबरें हैं जो इनके भाव को प्रभावित कर सकती हैं।

LUPIN

डायबिटीज की दवा को  सैद्धांतिक मंजूरी

US FDA से मिली सैद्धांतिक मंजूरी

GRASIM IND

राइट्स इश्यू के जरिए `4000 Cr जुटाएगी

BAJAJ AUTO

चेतक के 2 नए वेरिएंट लॉन्च करेगी

SYRMA SGS

सिरमा मोबिलिटी के नाम से सब्सिडियरी का गठन


DABUR Q3 UPDATE

मिड से हाई-सिंगल डिजिट आय ग्रोथ संभव

L&T FIN Q3 UPDATE

रिटेल डिस्बर्समेंट 25% बढ़कर `14,500 Cr संभव

RBL BK Q3 UPDATE

कुल डिपॉजिट 13% बढ़कर ` 92,743 Cr रहे

SOBHA Q3 UPDATE

कुल सेल्स वैल्यू 37% बढ़कर `1,952 करोड़ रही

EQUITAS SFB Q3 UPDATE

ग्रॉस एडवांसेज 32% बढ़कर `32,777 Cr

ज्योतिष की अगर मानें तो 5वां घर स्पेकुलेशन का होता है ऐसे में आज 5 जनवरी को भारी उतार—चढ़ाव बाजार में दिख सकते है। पांचवां घर लियो यानी सूर्य का है तो दोपहर में बाजार अपने उच्चतम स्तर पर रह सकता है और उसके बाद उसमें गिरावट आ सकती है। अंक शास्त्र के अनुसार 5 नंबर बुध का है यानी बुद्धि का यानी चढ़ते बाजार में भी कुछ खास शेयर गिर सकते हैं और गिरते बाजार में भी कुछ खास शेयर चढ़ सकते हैं जिसकी पहचान आप अपनी बुद्धि से कर सकते हैं।


रजिस्टेंस और सपोर्ट की बात करें तो...निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस 21750 है और निफ्टी बैंक का बड़ा रजिस्टेंस 48400 पर दिख रहा है। वहीं सपोर्ट निफ्टी का 21400 पर और निफ्टी बैंक का सपोर्ट 47500 पर दिख रहा है।

बुधवार, 30 अगस्त 2023

आज गैप-अप खुलकर तेजी से साथ भारतीय बाजार बंद हो सकता है

 


भारतीय बाजारों के लिए आज के ग्लोबल संकेत सकारात्मक लग रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर एशियाई बाजारों में रौनक है करीब 1 परसेंट ऊपर जापान कोरिया, और हांगकांग का बाजार काम कर रहा है। कल अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। नैस्डेक में करीब 2 परसेंट का उछाल देखने को मिला और एस एंड पी भी करीब डेढ़ परसेंट चढ़कर बंद हुआ।

 

 

आज कुछ कंपनियों पर रखें नजर क्योंकि इनसे जुड़ी खबरें इसे प्रभावित कर सकती हैं

LUPIN

Propranolol दवा को कनाडा में लॉन्च किया

Propranolol:दिल की बीमारी, एंग्जाइटी, माइग्रेन की दवा

GR INFRA

NHAI से कंपनी को `1,457 Cr के 2 बड़े ऑर्डर मिले

SBFC FINANCE (YoY)

पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 47% बढ़ा

AMI ORGANICS

मॉर्गन स्टैनली ने 6.21 लाख शेयर `1250/शेयर पर खरीदे

ZOMATO

मेगा डील के जरिए सॉफ्टे बैंक बेच सकता है हिस्सेदारी

10 करोड़ शेयरों की मेगा ब्लॉक डील संभव

94 रुपये प्रति शेयर पर सौदा संभव

MGL/IGL/BPCL/HPCL/IOC

देश के सभी ग्राहकों के लिए LPG 200 रुपए सस्ता

उज्ज्वला योजना के तरह अब LPG 400 रुपए सस्ता

सरकार उज्ज्वला योजना के तहत ही कंपनियों को सब्सिडी देगी

 

एक आईपीओ भी आज खुल रहा है, लिस्टिंग गेन के लिए इसे खरीदा जा सकता है।

 

RISHABH INSTRUMENTS का IPO

खुला                     आज

बंद होगा                1 सितंबर

प्राइस बैंड                `418-441/शेयर

फेस वैल्यू                `10

लॉट साइज                34 शेयर

इश्यू साइज             `490 करोड़

 

रेजिस्टेंस की बात करें तो निफ्टी का 19500 और निफ्टी बैंक 44700 का दिख रहा है। जबकि सपोर्ट 19300 और 439000 पर दिख रहा है।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

बाजार आज उतार-चढ़ाव के साथ गिरावट के साथ बंद हो सकते हैं

 


 


भारतीय बाजारों के लिए आज के संकेत मिलेजुले लग रहे हैं। कल अमरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में रौनक है। लेकिन FII की बिकावाली जारी है कल भी करीब 1400 करोड़ रुपए की बिकवाली कैश बाजार में देखने को मिली है। हालांकि करीब 1300 करोड़ रुपए की खरीदारी DII ने की है। रुपए में भी 4 पैसे की मजबूती देखी जा रही है। फिन निफ्टी की आज एक्सपायरी है इस वजह से आज बैंकों पर दबाव दिख सकता है

 

 

 

कुछ खबरों पर नजर डालें, क्योंकि खबरें इनके भाव को प्रभावित कर सकती हैं...

 

 

PG ELECTROPLAST

QIP लॉन्च, `500 Cr जुटाने की योजना

PEL

FY23-28 में 15% AUM CAGR का लक्ष्य

SUN PHARMA

FY24 में आय ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट संभव

LTIMindtree

CAST AI के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया

HCL TECH

Cloud Software Group के साथ करार किया

ZOMATO

TGM में 12.34 करोड़ शेयर करीब `1124 Cr में बेचे

 

BRENT CRUDE

प्रति डॉलर भाव 84 डॉलर के नीचे आया

IT PLI

हार्डवेयर के लिए 58 कंपनियों ने अप्लाई किया

ADANI- HINDENBERG ISSUE

आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

CLSA ON RIL

BUY रेटिंग, लक्ष्य `3,060/Sh

 

JEFFERIES ON RIL

BUY रेटिंग, लक्ष्य `2,950/Sh

 

NOMURA ON RIL

BUY रेटिंग, लक्ष्य `2,925/Sh

 

 

बाजार में आज सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का 19300 पर और निफ्टी बैंक का 44000 पर दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस 19500 और 44800 पर दिख रहा है।