शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

फ्लैट खुलकर गिरावट के साथ बंद हो सकता है बाजार

 


भारतीया बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत पॉजिटिव दिख रहे हैं। बाजार में कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर छुट्टी थी। आज नए महीने के वायदा की शुरूआत भी हो रही है। साथ ही आज की अहम खबर है आदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ जो कि आज खुल रहा है। FPO में एंकर निवेशकों का सब्सक्रिप्शन फुल हो चुका है। इसके जरिए कंपनी 20 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 31 जनवरी को बोडाफोन आइडिया की बोर्ड बैठक है जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावे कुछ कंपनियों पर आप नजर बना कर रख सकते हैं...

 

1.TATA MOTORS

टाटा मोटर्स ने पेश किए शानदार Q3 नतीजे, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

2.BAJAJ AUTO

पेश किए अच्छे Q3 नतीजे, रिकॉर्ड HIGH पर पहुंचा EBITDA

3.DR REDDYS

बेहतरीन Q3 नतीजे, मुनाफा 76% और रेवेन्यू भी 27% बढ़ा

4.ADANI ENT

आज खुलेगा कंपनी FPO, एंकर बुक पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब

5. TORRENT PHARMA

उम्मीद के मुताबिक नतीजे, तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 18% और मुनाफा 14% बढ़ा

6.TATA ELEXSI

 तीसरी तिमाही में आय 28.7% बढ़ी, हेल्थकेयर की आय करीब 2% गिरी

7.DLF

Q3 में मुनाफा 37% बढ़ा, आय में 3.5% की गिरावट, रेंटल आय में उछाल

8.CHENNAI PETRO

कंपनी ने पेश किए खराब Q3 नतीजे, आय 18% और मुनाफा 38% लुढ़का

9.AMARA RAJA

तीसरी तिमाही में पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 52.7% बढ़ा

10. BAJAJ FIN/VEDANT

आज आएंगे BAJAJ FINANCE और VEDANTA के नतीजे

 

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बदं हुए। नैस्डेक करीब 2 परसेंट बढ़त के साथ बंद हुए। यानी आज टेक कंपनियों में भारतीय बाजारों में हलचल दिख सकती है। साथ ही ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है। शंघाई और ताइवान के बाजार आज बंद हैं। परसों FII ने कैश बाजार में 2393 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि वायदा में 19132 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं परसों DII ने 1378 करोड़ की कैश बाजार में खरीदारी की है।

 

तमाम संकेतों को देखने से लगता है कि बाजार फ्लैट खुलेगा और गिरावट के साथ बंद होगा। निफ्टी का सपोर्ट 17800 पर और बैंक निफ्टी का सपोर्ट 41100 पर दिख रहा है।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

सुस्त खुलने के बाद तेजी और फिर फ्लैट बंद हो सकता है बाजार

 



भारतीय बाजार में आज का कारोबार रेंज बाउंड यानी एक दायरे में रह सकता है। क्योंकि आज मंथली और वीकली एक्सपायरी है। कल बाजार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बंद है इसीलिए एक दिन पहले एक्सपायरी है। आज भी ज्यादातर एशियाई बाजार चाइनीज लूनर न्यू ईयर के अवसर पर बंद है। लेकिन जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी का माहौल है।

कच्चे तेल की कीमतें मंदी की आशंका की वजह से कुछ नीचे आयी हैं। जबकि कॉमेक्स पर गोल्ड 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है। दुनिया की दूसरी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है। आज रुपया भी US डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत खुला है।

 इन 10 कंपनियों पर आज आप नजर बनाकर रख सकते हैं

 1-TVS MOTORS

Q3 में TVS मोटर्स के नतीजे बेहतर, 22% बढ़ा मुनाफा

2-PIDILITE

पिडिलाइट के कमजोर Q3 नतीजे, मुनाफे में 14% की गिरावट

3-UNITED SPIRITS

यूनाइटेड स्पिरिट्स के Q3 नतीजे कमजोर, मुनाफा 64% घटा

4-SUN PHARMA

सब्सिडियरी TARO ने पेश किए Q3 के खराब नतीजे, मार्जिन में भारी गिरावट

5-INDUS TOWER

Q3 में मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

6-MACROTECH DEV

Q3 में कंपनी का मुनाफा 41.7% बढ़ा, रेवेन्यू में 13.9% की गिरावट

7-NAZARA TECH

तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 75.7% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 69.4% का उछाल

8-TATA MOTORS/BAJAJ AUTO

आज आएंगे TATA MOTORS और BAJAJ AUTO ऑटो के नतीजे

9-DR REDDY'S/CIPLA

DR REDDY'S और CIPLA के नतीजे आज आएंगे

10-BRITANNIA/MRS BECTOR/ITC

फोकस में BRITANNIA, MRS BECTOR और ITC, गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर

 

कल FII ने कैश बाजार में 760 करोड़ की बिकवाली की है जबकि वायदा में 12408 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं DII ने कल कैश मार्केट में 1144 करोड़ की खरीदारी की है। आज के तमाम संकेतों को देखने से लगता है कि बाजार में आज सुस्त शुरुआत होगी। दिन के बढ़ने के साथ ही बाजार में तेजी आ सकती है लेकिन आखिरी कारोबार में मुनाफावसूली या कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। यानी निफ्टी के लिए आज का रेजिस्टेंस 18250 पर और बैंक निफ्टी के लिए 43000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।