बुधवार, 25 जनवरी 2023

सुस्त खुलने के बाद तेजी और फिर फ्लैट बंद हो सकता है बाजार

 



भारतीय बाजार में आज का कारोबार रेंज बाउंड यानी एक दायरे में रह सकता है। क्योंकि आज मंथली और वीकली एक्सपायरी है। कल बाजार गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बंद है इसीलिए एक दिन पहले एक्सपायरी है। आज भी ज्यादातर एशियाई बाजार चाइनीज लूनर न्यू ईयर के अवसर पर बंद है। लेकिन जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी का माहौल है।

कच्चे तेल की कीमतें मंदी की आशंका की वजह से कुछ नीचे आयी हैं। जबकि कॉमेक्स पर गोल्ड 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है। दुनिया की दूसरी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है। आज रुपया भी US डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत खुला है।

 इन 10 कंपनियों पर आज आप नजर बनाकर रख सकते हैं

 1-TVS MOTORS

Q3 में TVS मोटर्स के नतीजे बेहतर, 22% बढ़ा मुनाफा

2-PIDILITE

पिडिलाइट के कमजोर Q3 नतीजे, मुनाफे में 14% की गिरावट

3-UNITED SPIRITS

यूनाइटेड स्पिरिट्स के Q3 नतीजे कमजोर, मुनाफा 64% घटा

4-SUN PHARMA

सब्सिडियरी TARO ने पेश किए Q3 के खराब नतीजे, मार्जिन में भारी गिरावट

5-INDUS TOWER

Q3 में मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

6-MACROTECH DEV

Q3 में कंपनी का मुनाफा 41.7% बढ़ा, रेवेन्यू में 13.9% की गिरावट

7-NAZARA TECH

तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 75.7% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 69.4% का उछाल

8-TATA MOTORS/BAJAJ AUTO

आज आएंगे TATA MOTORS और BAJAJ AUTO ऑटो के नतीजे

9-DR REDDY'S/CIPLA

DR REDDY'S और CIPLA के नतीजे आज आएंगे

10-BRITANNIA/MRS BECTOR/ITC

फोकस में BRITANNIA, MRS BECTOR और ITC, गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर

 

कल FII ने कैश बाजार में 760 करोड़ की बिकवाली की है जबकि वायदा में 12408 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं DII ने कल कैश मार्केट में 1144 करोड़ की खरीदारी की है। आज के तमाम संकेतों को देखने से लगता है कि बाजार में आज सुस्त शुरुआत होगी। दिन के बढ़ने के साथ ही बाजार में तेजी आ सकती है लेकिन आखिरी कारोबार में मुनाफावसूली या कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। यानी निफ्टी के लिए आज का रेजिस्टेंस 18250 पर और बैंक निफ्टी के लिए 43000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: