मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

हल्की तेजी के साथ खुलकर दोपहर बाद शिखर पर पहुंचेगा फिर करेक्शन संभव


 

तमाम ग्लोबल संकेत पॉजेटिव दिख रहे हैं। आज भारतीय बाजारों में 7 दिनों की लगातार गिरावट के बाद तेजी देखी जा सकती है। इसकी शुरुआत रुपए से हो चुकी है। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजूबत खुला है। शंघाई को छोड़कर दूसरे सभी एशियाई बाजारों में रौनक है। सबसे ज्यादा तेजी निक्केई में देखी जा रही है। आज कुछ शेयरों पर नजर रखी जा सकती है जिसमें की कल खबरें आई थी बाजार बंद होने के बाद यानी आज इन खबरों का असर इन शेयरों पर दिख सकता है।

 WIPRद

 कंपनी ने 4 स्ट्रैटेजिक ग्लोबल बिजनेस लाइन्स का एलान किया

2.        MASTEK

AI बेस्ड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए Netail से करार

4         ZEE ENT

NSE ने ज़ी एंटरटेनमेंट के मई वायदा कॉन्ट्रैक्ट शुरू किए

5         RAIN INDUSTRIES

चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

6         NHPC

CCEA से अरुणाचल प्रदेश में 2,880 MW प्रोजेक्ट को मंजूरी

7         VODA IDEA

ATC टेलीकॉम इंफ्रा को `1,200 Cr के डिबेंचर्स जारी किए

कल कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2000 करोड़ से ज्यादा की बिकावाली की वहीं DII ने 2200 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी की है। हालांकि वायदा में FII ने कल 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की है। आज के अहम सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी में 17300 और बैंक निफ्टी में 40100 पर दिख रहा है। वहीं रेजिस्टेंस जिसकी आज ज्यादा संभावना हो वो निफ्टी के लिए 17500 निफ्टी बैंक के लिए 40500 पर दिख रहा है। कल अमेरिकी बाजार दिन की उच्चतम स्तर से फिसलकर  मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ऐसा ही कुछ कारोबार भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल सकता है। ग्रीन में खुलकर दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर बाजार करेक्ट होगा और मामूली बढ़त के साथ बंद हो सकता है।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

फ्लैट खुलकर बाजार में आज दिख सकती है तेजी

 


तमाम ग्लोबल संकेत ये बता रहे हैं कि आज भारतीय बाजार निगेटवि खुलेंगे। साथ ही बाजार में आज गिरावट भरा कारोबार हो सकता है। लेकिन ग्लोबल सेटअप से उलट भारतीय बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि भारतीय बाजारों में लगातार 6 दिनों से गिरवाट देखने को मिली है। बाजार कंसोलिडेट कर चुका है। FII भी हफ्ते में 4 दिन बिकवाली की है। शुक्रवार को भी FII ने 1400 करोड़ से ज्यादा की कैश मार्केट में बिकवाली की है। जबकि DII ने 1400 करोड़ रुपए की शुक्रवार को कैश बाजार में खरीदारी की है। आज इन 10 शेयरों पर नजर बना कर रख सकते हैं।

 

DILIP DUILDCON

मध्य प्रदेश जल निगम के साथ करार

EDELWEISS

वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी

HUL/OTHER FMCG COMPANIES

5 तिमाहियों के बाद FMCG कंपनियों को देश में खपत बढ़ने की उम्मीद

DR REDDY'S

Mayen फार्मा ने US रिटेल बिजनेस को DRL को बेचा

GRANUELS

हाइपरटेंशन की दवा के ANDA को US FDA से मंजूरी

MPHASIS

CITI ने सेल की रेटिंग के साथ लक्ष्य घटाकर  `1,705/Sh किया

BAJAJ AUTO

मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर उत्पादन में कटौती कर सकती है

PVR

लखनऊ के लुलु मॉल में 11 स्क्रीन शुरू की

PHOENIX MILLS

अहमदाबाद के Palladium मॉल में 5 एकड़ का एरिया डेवलप करेगी

LEMONTREE

हिमाचल के कसौली में 110 कमरों के होटल के लिए करार

 

तमाम संकेतों को देखकर लगता है कि आज निफ्टी का रेजिस्टेंस 17600 और सपोर्ट 17300 पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का सपोर्ट 39600 पर वहीं रेजिस्टेंस 40100 पर दिख रहा है।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

भारतयी बाजार आज गैपअप खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है

 


 

ग्लोबल बाजारों से भारतीय बाजार के लिए सकारात्म संकेत मिल रहे हैं। आज अमेरिकी बाजार बंद हैं। रुपया भी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूती के साथ खुला है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। चीन और कोरिया की बाजारों में तेजी देखी जा रही है। वहीं जापान के बाजार में गिरावट देखी जा रही है। आज एनएमडीसी स्टील की लिस्टिंग भी है। सरकार इसका विनिवेश करने वाली है और इस खरीदने के रेस में मित्तल और सज्जन जिंदल वाली जेएसडब्ल्यू स्टील आगे है। आज कुछ कंपनियों पर नजर रखी जा सकती है-

 

SAMVARDHAN MOTHERSON

जर्मनी की कंपनी SAS को खरीदने का किया करार

ADANI GROUP STOCK

अदाणी ग्रुप शेयरों की समीक्षा करेगी FTSE इंडेक्स

CIPLA

कंपनी के पीथमपुर प्लांट को US FDA से 8 आपत्तियां मिली

HERO MOTO

अगले 12-18 महीनों में टू-व्हीलर EV रेंज बढ़ाने की योजना

KEC INTL

कंपनी को `3,023 Cr का नया ऑर्डर मिला

CRISIL

तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6% गिरा, आय 16% बढ़ी

UNITED BREW

कंपनी के MD & CEO ऋषि परदल ने इस्तीफा दिया

LUMAX AUTOTECH/SUPREME IND

IAC ग्रुप से IAC इंटरनेशनल में हिस्सा खरीदने की योजना

POWER GRID

कंपनी ने 5 टैरिफ बेस्ड प्रोजेक्ट बोलियां जीती

FTSE CHANGE WALE STOCKS  

FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में IDBI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पतंजलि फूड्स शामिल

 

शुक्रवार को FII ने कैश बाजार में 624 करोड़ और DII ने 85 करोड़ रु की बिकवाली की है। वहीं वायदा में FII ने 1293 करोड़ की बिकवाली की।

निफ्टी का रेजिस्टेंस 18150 पर और बैंक निफ्टी का रेजिस्टेंस 41400 पर दिख रहा है।