सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

फ्लैट खुलकर बाजार में आज दिख सकती है तेजी

 


तमाम ग्लोबल संकेत ये बता रहे हैं कि आज भारतीय बाजार निगेटवि खुलेंगे। साथ ही बाजार में आज गिरावट भरा कारोबार हो सकता है। लेकिन ग्लोबल सेटअप से उलट भारतीय बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि भारतीय बाजारों में लगातार 6 दिनों से गिरवाट देखने को मिली है। बाजार कंसोलिडेट कर चुका है। FII भी हफ्ते में 4 दिन बिकवाली की है। शुक्रवार को भी FII ने 1400 करोड़ से ज्यादा की कैश मार्केट में बिकवाली की है। जबकि DII ने 1400 करोड़ रुपए की शुक्रवार को कैश बाजार में खरीदारी की है। आज इन 10 शेयरों पर नजर बना कर रख सकते हैं।

 

DILIP DUILDCON

मध्य प्रदेश जल निगम के साथ करार

EDELWEISS

वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी

HUL/OTHER FMCG COMPANIES

5 तिमाहियों के बाद FMCG कंपनियों को देश में खपत बढ़ने की उम्मीद

DR REDDY'S

Mayen फार्मा ने US रिटेल बिजनेस को DRL को बेचा

GRANUELS

हाइपरटेंशन की दवा के ANDA को US FDA से मंजूरी

MPHASIS

CITI ने सेल की रेटिंग के साथ लक्ष्य घटाकर  `1,705/Sh किया

BAJAJ AUTO

मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर उत्पादन में कटौती कर सकती है

PVR

लखनऊ के लुलु मॉल में 11 स्क्रीन शुरू की

PHOENIX MILLS

अहमदाबाद के Palladium मॉल में 5 एकड़ का एरिया डेवलप करेगी

LEMONTREE

हिमाचल के कसौली में 110 कमरों के होटल के लिए करार

 

तमाम संकेतों को देखकर लगता है कि आज निफ्टी का रेजिस्टेंस 17600 और सपोर्ट 17300 पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का सपोर्ट 39600 पर वहीं रेजिस्टेंस 40100 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: