सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

भारतयी बाजार आज गैपअप खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है

 


 

ग्लोबल बाजारों से भारतीय बाजार के लिए सकारात्म संकेत मिल रहे हैं। आज अमेरिकी बाजार बंद हैं। रुपया भी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूती के साथ खुला है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। चीन और कोरिया की बाजारों में तेजी देखी जा रही है। वहीं जापान के बाजार में गिरावट देखी जा रही है। आज एनएमडीसी स्टील की लिस्टिंग भी है। सरकार इसका विनिवेश करने वाली है और इस खरीदने के रेस में मित्तल और सज्जन जिंदल वाली जेएसडब्ल्यू स्टील आगे है। आज कुछ कंपनियों पर नजर रखी जा सकती है-

 

SAMVARDHAN MOTHERSON

जर्मनी की कंपनी SAS को खरीदने का किया करार

ADANI GROUP STOCK

अदाणी ग्रुप शेयरों की समीक्षा करेगी FTSE इंडेक्स

CIPLA

कंपनी के पीथमपुर प्लांट को US FDA से 8 आपत्तियां मिली

HERO MOTO

अगले 12-18 महीनों में टू-व्हीलर EV रेंज बढ़ाने की योजना

KEC INTL

कंपनी को `3,023 Cr का नया ऑर्डर मिला

CRISIL

तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6% गिरा, आय 16% बढ़ी

UNITED BREW

कंपनी के MD & CEO ऋषि परदल ने इस्तीफा दिया

LUMAX AUTOTECH/SUPREME IND

IAC ग्रुप से IAC इंटरनेशनल में हिस्सा खरीदने की योजना

POWER GRID

कंपनी ने 5 टैरिफ बेस्ड प्रोजेक्ट बोलियां जीती

FTSE CHANGE WALE STOCKS  

FTSE ऑल वर्ल्ड इंडेक्स में IDBI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पतंजलि फूड्स शामिल

 

शुक्रवार को FII ने कैश बाजार में 624 करोड़ और DII ने 85 करोड़ रु की बिकवाली की है। वहीं वायदा में FII ने 1293 करोड़ की बिकवाली की।

निफ्टी का रेजिस्टेंस 18150 पर और बैंक निफ्टी का रेजिस्टेंस 41400 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: