बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

बाजार में आज क्रेडिट पॉलिसी का दिखेगा असर!


 

आज क्रेडिट पॉलिस है और ऐसा माना जा रहा है कि आज आरबीआई 40 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकता है। ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। लेकिन अमेरिका के सेंट्रल बैंक यानी यूएस फेड के चेयरमैन ने कहा कि भले ही महंगाई दरों में कमी का सिलसिला शुरू हो चुका है। लेकिन इससे ब्याज दर फिलहाल रुकने वाली नहीं हैं। 

आज इन कंपनियों पर रखें नजर

1.                   एसबीआई/एचडीएफसी बैंक/ICICI BANK

रेट सेंसिटिव शेयरों पर फोकस, क्रेडिट पॉलिसी आज

2.                   हीरो मोटो

तीसरी तिमाही में नतीजे कमजोर, रेवेन्यू और एबिटा में गिरावट

3.                   भारती एयरटेल

Q3 में अनुमान के करीब रहे भारती एयरटेल के नतीजे, ARPU बढ़कर 193 रुपए हुआ

4.                   अल्ट्राटेक

सीमेंट शेयरों पर फोकस, सरकार GST घटाने पर कर रही है विचार

5 दीपक नाइट्राइट

तीसरी तिमाही में मुनाफा 13.8% गिरा, आय 15.6% बढ़ी

6.      6. एस्ट्रल

तीसरी तिमाही में मुनाफे 26.9% की गिरावट, आय 15% बढ़ी

7.      7. थर्मेक्स

Q3 में मुनाफा 58.8% बढ़ा, आय 26.9% बढ़कर `2,049.3 Cr पर

8.       8.आईओएल केमिकल

तिमाही आधार पर मार्जिन में रिकवरी के संकेत, EBIT घाटे में कमी

9.       9.बीएसई

बोर्ड से CDSL में 2.5% हिस्सा बेचने को मंजूरी

10.10   कमिंस/ट्रेंट

आज आएंगे CUMMINS, ESCORTS और TRENT के नतीजे

 

US फेड चेयरमैन का बयान

ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला जारी रह सकता है

महंगाई में गिरवाट की शुरूआत हो चुकी है

महंगाई कम होने में वक्त लगता है

अभी भी महंगाई अनुमान से ऊपर

इस साल महंगाई में तेज गिरावट की उम्मीद

महंगाई ज्यादा रहने पर अनुमान से अधिक दरें बढ़ सकती हैं

 पिछले 6 महीने से महंगाई में गिरवाट

2 साल में नए बिजनेस के लिए 1 करोड़ लोगों ने अर्जी दी

बेरोजगारी दर 50 साल कि निचले स्तर पर

धरती पर सबसे से अच्छी स्थिति में अमेरिका

हमने 1 साल में वित्तीय घाटा 1.7 ट्रिलियन डॉलर कम किया है

कुल मिलाकर आज के ग्लोबल बाजार के सेटअप देखने से लगता है कि बाजार में आज रेंज बाउंड कारोबार दिख सकता है। दोपहर बाद कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है। सीमेंट शेयरों पर एक पॉजिटिव खबर ये आ रही है कि सरकार जीएसटी दरें 28 परसेंट से घटा सकती हैं। इसका असर सीमेंट शेयरों पर दिख सकता है। पेटीएम के शानदार प्रदर्शन का असर भी इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। हालांकि बाजार आज भी गिरावट के साथ ही बंद होने के संकेत दे रहे हैं। क्योंकि FII बेचना जारी है, कल कैश मार्केट में 2560 करोड़ की बिकवाली देखी गई जबकि वायदा में 10307 करोड़ रु की खरीदारी रही। वहीं DII ने कल कैश में मामूली 639 करोड़ की खरीदारी की है। आज निफ्टी का सपोर्ट 17600 और रेजिस्टेंस 17900 पर दिख रहा है। वहीं बैंक निफ्टी का सपोर्ट 41000 पर जबकि रेजिस्टेंस 41800 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: