बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

आज पेश होगा FY23-24 का बजट, कितना होगा आम या होगा खास, बजट से पहले बजट और बाजार को जानें

 


प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम आम बजट है। इसलिए इसमें सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुश करने की कोशिश कर सकती है। जहां तक बात करें शेयर बाजार की तो पिछले दो बजट वाले दिन बाजार में तेजी रही थी और लगता है कि आज हैट्रिक बन जाना चाहिए। क्योंकि ग्लोबल बाजारों का सेटअप अच्छा है। ज्यादातर एशियाई बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इस बजट में रोजगार के मोर्चे पर बड़े एलान संभव है। मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है राहत। टैक्स सीमा में छूट के साथ नौकरीपेशा वर्ग को लुभाने की कोशिश हो सकती है। इनकम टैक्स रिजीम में बदलाव के जरिए 5 लाख तक छूट सीमा बढ़ाई जा सकती है। साथ ही नए टैक्स स्लैब जोड़े जाने की उम्मीद है। बाजार से जुड़ी खबरें भी इस बजट से निकल कर आ सकती हैं क्योंकि कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव की प्रबल संभावना है।

 इसके साथ ही कुछ और अहम फैसले लिए जा सकते हैं  

PLI स्कीम का बढ़ सकता है दायरा

PLI स्कीम: `35000 Cr का आवंटन संभव

एक्सपोर्ट, फिनटेक को इंसेंटिव संभव

स्टार्टअप्स को इंसेंटिव की उम्मीद

रेलवे इंफ्रा को बढ़ावा मिल सकता है

नई वंदे भारत ट्रेन का एलान संभव

300 नई ट्रेनों की सौगात की उम्मीद

30 हाइड्रोजन ट्रेन का एलान मुमकिन

सड़क निर्माण के नए लक्ष्य की उम्मीद

इंफ्रा पर कैपेक्स 20%  बढ़ सकता है

सड़क निर्माण आवंटन में बढ़ोतरी संभव

15% बढ़ सकता है सड़क निर्माण आवंटन 

EV के लिए नई स्कीम की उम्मीद

किसानों को मिल सकती है सौगात

PM किसान निधि रकम बढ़ सकती है

PM किसान निधि `8000 तक संभव

इथेनॉल के उत्पादन पर फोकस संभव

मॉर्डन खेती के लिए फंड की उम्मीद

एग्रीटेक स्टार्टअप पर फोकस संभव

कृषि टेक्नोलॉजी फोकस की उम्मीद

मिलेट खरीदारी के लिए सपोर्ट संभव

कोई टिप्पणी नहीं: