मंगलवार, 24 जनवरी 2023

बाजार में आज दिनभर रह सकती है हरियाली

 


 

भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन हरियाली भरा रह सकता है। क्योंकि कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखी गई है। वहीं जापान के बाजार में भी रौनक है। लेकिन चाइनीज न्यू ईयर के अवसर पर कोरिया, सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई जैसे बड़े बाजार बंद हैं।

 

आज इन पर रखें नजर

1.एक्सिस बैंक के अच्छे नतीजे, मुनाफे में 62% का उछाल

2.टाटा कॉम की लगातार दूसरी तिमाही में डाटा रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रही

3.कॉनकॉर की तीसरी तिमाही में मुनाफा 3.5% बढ़ा, आय भी 3.6% बढ़ी

4.SYNGENE की तीसरी तिमाही में मुनाफा 5.5% बढ़ा, मार्जिन पर दबाव

5.AMBER ENT की Q3 में मुनाफा 55.9% गिरा, आय 38.4% बढ़ी

6.रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, पहली बार सोना 57 हजार के पार पहुंचा

7.रुपए में आज कमजोरी देखी जा रही है, 11 पैसे कमजोर खुला रुपया

आज के अहम नतीजे

MARUTI

COLGATE-PALMOLIVE

GRANULES INDIA

HDFC AMC

INDUS TOWERS

PIDILITE

SBICARD

TVS MOTOR

UNITED SPIRITS

 

कल FII ने कैश बाजार में 219 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जबकि वायदा में 9419 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं कैश बाजार में DII ने 435 करोड़ की खरीदारी की है। टेक शेयरों में जबरदस्त कॉस्ट कटिंग से टेक कंपनियों में काफी समय बाद रौनक लौटी है। कल नैस्डेक 2 परसेंट से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है। आज भारतीय बाजारों में भी टेक सेक्टर पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

तमाम सेटअप के देखने से लगता है कि आज भी बाजार अच्छे गैप-अप के साथ खुलेगा। निफ्टी का 18300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी का रेजिस्टेंस 43100 पर दिख रहा है। आज बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हो सकता है। दोपहर में बाजार में हल्की मुनाफावसूली दिख सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: