मंगलवार, 7 अक्तूबर 2008
नैनो का नया ठिकाना
नैनो ने गुजरात से लगाए नैना...पश्चिम बंगाल को कहा 'नो'
आखिरकार नैनो ने गुजरात को अपना नया घर बना लिया। गुजरात में नैनो प्लांट लगाने का ऐलान करते हुए टाटा गुजराती रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने गुजरात की खुलकर तारीफ की और गुजराती बोलते नजर आए।
पश्चिम बंगाल से काफी परेशानी के साथ विदा हुई टाटा की कार नैनो को आखिरकार अपना नया ठिकाना मिल ही गया। अब ये कार गुजरात के साणंद से निकलेगी। टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा और गुजरात सरकार के बीच इस पर समझौता हो गया है। इसका ऐलान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जीत की तरह किया है।
गुजरात सरकार ने टाटा को अहमदाबाद से सटे साणंद में 1100 एकड़ जमीन दी है। जिसपर बनने वाले प्लांट से अलगे साल मार्च में पहली नैनो निकलेगी। पहले चरण में हर साल 2.5 लाख नैनो का प्रोडक्शन होगा। जिसे बढ़ाकर दूसरे चरण में 5 लाख कर दिया जाएगा। टाटा के इस नैनो प्लांट से गुजरात में ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी 60 दूसरी कंपनिया भी आएंगी। जिसमें कुल 10 हजार लोगों को रोजगार मिल पाएगा।
नैनो के रास्ते में आने वाली सभी अड़चने खत्म होने की खुशी टाटा के चेहरे पर साफ झलकती दिखाई दी। तो गुजरात में प्लांट लगने की खुशी को वहां के लोगों ने जश्न की तरह सेलीब्रेट किया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)