
क्या आपके मोबाइल का IMEI नंबर है? अगर नहीं तो 30 नवंबर के बाद आपका मोबाइल सेट बच्चों को खेलने वाला खिलौना बन जाएगा। क्योंकि केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल ऑपरेटरों को बिना आईएमईआई वाले मोबाइल फोन्स पर 30 नंबवर तक कॉल के आने जाने पर रोक लगाने के आदेश दिए है।
किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर जांचने का तरीका बेहद आसान है। आपको बस दबाना है स्टार, हैस, जीरो, सिक्स और हैस। इसे दबाते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा 15 डिजीट का एक नंबर। जिसे कहते हैं IMEI नंबर यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्वीप्मेंट आइडेंटिटी नंबर।
तीन महीने पहले सरकार ने बिना IMEI नंबर वाले मोबाइल के इंपोर्ट पर रोक लगा दी थी। लेकिन देश में तब तक इसतरह के करोड़ों मोबाइल बिक चुके थे। एक अनुमान के मुताबिक इस समय देश में करीब ढ़ाई करोड़ मोबाइल ऐसे हैं जिसमें IMEI नंबर नहीं हैं। यानी कि 30 नवंबर तक करीब 2.5 करोड़ मोबाइल ठप्प पड़ जाएंगे। इनकी रिंग टोन नहीं सुनाई देगी। इससे आम लोगों के साथ ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
सरकार ने जब इसतरह के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया था तो टेलीकॉम ऑपरेटर्स में खलबली मच गई थी। ऑपरेटर्स के दबाव की वजह से ही उस समय तक भारतीय बाजार में आ चुके बिना IMEI नंबर वाले मोबाइल फोन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका था। क्योंकि ऑपरेटर्स ने दलील दी थी कि इस तरह के जो मोबाइल बिक चुके हैं उसे बाद में IMEI नंबर दे दिए जाएंगे।
लेकिन तीन महीनों के बाद टेलीकॉम डिपार्टमेंट को लगा कि इसतरह से नंबर दे देने के बाद भी लोग फोन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि बाद में दिए जाने वाले IMEI नंबर के लिए जो सॉफ्टवेयर बनेगा वो पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होगा। ऐसे में बिना IMEI नंबर के मोबाइल को बंद करने के सरकार के फैसले से करोड़ों ऐसे ग्राहकों को नुकसान होगा जो इसतरह के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि उन्होंने मोबाइल खरीदते समय इस नंबर का ख्याल नहीं रखा।
साथ ही हर महीने जो करीब 1 करोड़ मोबाइल ग्राहक जुड़ रहे थे उनकी संख्यां में भारी कमी आएगी। और टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी भारी नुकसान उठाना पडेगा। लेकिन इनसबसे ऊपर है देश की सुरक्षा। जिसे ध्यान में रखकर सरकार ने 30 नवंबर तक बिना IMEI नंबर वाले मोबाइल पर किसी भी तरह के इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल की सुविधा देने से सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को मना कर दिया है।