शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

उतार चढाव के बाद गिरावट पर बंद हो सकता है आज भारतीय बाजार



भारतीय बाजार के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हो सकता है। क्या तमाम ग्लोबल संकेत बाजार को नीचे लाने के लिए प्रेरित करेंगे। हालांकि कल ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले हैं। डाओ में मामूली बढ़त लेकिन S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट रही। नैस्डेक में लगातार 5वें दिन गिरावट दिखी जो कि अक्टूबर 2022 के बाद नैस्डेक में सबसे लंबी गिरावट है। वहीं दक्षिण करोया को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी का ही मूड है।

US फ्यूचर्स में मामूली बढ़त देखी जा रही है। सबसे ज्यादा चिंता की बात है 10 साल के US बॉन्ड यील्ड एक बार फिर से  4% के पार पहुंच चुका है। ये एक तरह से साफ संकेत है कि मार्च से शायद ब्याज दरों मे कोटौती संभव ना हो पाए। US में इन्वेंट्री बढ़ने से ब्रेंट क्रूड का भाव $78 के नीचे फिसल चुका है। वहीं COMEX पर सोना $2050 के पार बना हुआ है। साथ ही डॉलर इंडेक्स भी 102 के ऊपर टिका है।

आज कुछ कंपनियों पर नजर रख सकते हैं...जहां इनसे जुड़ी खबरें हैं जो इनके भाव को प्रभावित कर सकती हैं।

LUPIN

डायबिटीज की दवा को  सैद्धांतिक मंजूरी

US FDA से मिली सैद्धांतिक मंजूरी

GRASIM IND

राइट्स इश्यू के जरिए `4000 Cr जुटाएगी

BAJAJ AUTO

चेतक के 2 नए वेरिएंट लॉन्च करेगी

SYRMA SGS

सिरमा मोबिलिटी के नाम से सब्सिडियरी का गठन


DABUR Q3 UPDATE

मिड से हाई-सिंगल डिजिट आय ग्रोथ संभव

L&T FIN Q3 UPDATE

रिटेल डिस्बर्समेंट 25% बढ़कर `14,500 Cr संभव

RBL BK Q3 UPDATE

कुल डिपॉजिट 13% बढ़कर ` 92,743 Cr रहे

SOBHA Q3 UPDATE

कुल सेल्स वैल्यू 37% बढ़कर `1,952 करोड़ रही

EQUITAS SFB Q3 UPDATE

ग्रॉस एडवांसेज 32% बढ़कर `32,777 Cr

ज्योतिष की अगर मानें तो 5वां घर स्पेकुलेशन का होता है ऐसे में आज 5 जनवरी को भारी उतार—चढ़ाव बाजार में दिख सकते है। पांचवां घर लियो यानी सूर्य का है तो दोपहर में बाजार अपने उच्चतम स्तर पर रह सकता है और उसके बाद उसमें गिरावट आ सकती है। अंक शास्त्र के अनुसार 5 नंबर बुध का है यानी बुद्धि का यानी चढ़ते बाजार में भी कुछ खास शेयर गिर सकते हैं और गिरते बाजार में भी कुछ खास शेयर चढ़ सकते हैं जिसकी पहचान आप अपनी बुद्धि से कर सकते हैं।


रजिस्टेंस और सपोर्ट की बात करें तो...निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस 21750 है और निफ्टी बैंक का बड़ा रजिस्टेंस 48400 पर दिख रहा है। वहीं सपोर्ट निफ्टी का 21400 पर और निफ्टी बैंक का सपोर्ट 47500 पर दिख रहा है।