बाज़ार के लिए ब्लैक फ्राई़डे साबित हुआ शुक्रवार
लगातार भारतीय शेयर बाज़ार से कमाई की मलाई खा रहे लोगों को आज ज़ोर का झटका धीरे से लगा है। कोरोना के विकट से विकट परिस्थितियों में भी लगातार बुलंदियों पर चढ़ने वाला बाज़ार आज कोरोना के एक नए वेरिएंट्स के सामने घुटने टेक दिया।
बाज़ार में आज जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। विदेशी संस्थागत निवेशकों से लेकर आम निवेशकों ने अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स की वजह से युद्धस्तर पर बिकवाली शुरू कर दी। जिससे सेंसेक्स 1687 अंकों की भारी गिरावट के साथ 57107 पर बंद हुआ और निफ्टी 509 अंकों की गिवाट के साथ 17026 पर बंद हुआ। यानी सेंसेक्स में 2.87 फीसदी और निफ्टी में 2.91 फीसदी की गिवाट दर्ज की गई। जिससे केवल एक दिन यानी शुक्रवार यानी फ्राईडे को निवेशकों के 7 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपए फ्राई हो गए यानी नुकसान उठाना पड़ा।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों पर भी कोरोना के नए वेरिएंट का असर देखने को मिला और लगभग सभी एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अब ये देखने वाली बात होगी कि सोमवार को बाज़ार क्या करवट लेता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें