एफसीएक्स क्लेरिटी
पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी के बाद आपका कार चलना और महंगा भले ही हो गया हो। लेकिन इससे आपको निजात मिल सकती है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी कार की जो पेट्रोल और डीज़ल से नहीं चलेगी यानी आपकी जेब पर नहीं भारी पड़ेगी। जी हां, होंडा ने नेक्टक्स जेनरेशन कार बनाने में बाजी मार ली है। जापानी कंपनी होंडा ने एक ऐसी कार बनाई है जो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। क्योंकि इस गाड़ी से कार्बन डायऑक्साइड या कोई ग्रीन हाउस गैस नहीं निकलती है। क्योंकि ये गाड़ी हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिसिटी पर चलती है। इस गाड़ी से पानी का इमिशन होता है। होंडा ने इस गाड़ी का नाम एफसीएक्स क्लेरिटी दिया है। हाइड्रोजन कार की लांच पर होंडा मोटर्स के प्रेसिडेंट ताकियो फुकू ने कहा-
'पर्यावरण फ्रेंडली कार बनाने हमने काफी मेहनत की है..क्योंकी आज प्रदूषण एक अहम मुद्दा है।...नई तकनीक पर ही ऑटो इंडस्ट्री का भविष्य टिका है। और हम इसमें सबसे आगे रहना चाहते हैं।'
होंडा के इस नेक्सट जेनेरेशन कार एफसीएक्स क्लेरिटी को खरीदने का मौका फिलहाल कुछ ही लोगों को मिला है। जिसमें हॉलीवुड के कई नाम शामिल हैं। और उसी में एक नाम शामिल है अभिनेत्री लॉरा हैरिक की। लॉरा हैरिस ने हाइड्रोजन कार मिलने पर खुशी जताते हुए कहा-
'मुझे ट्रांसपोर्टिंग के नए विकल्प की तलाश काफी दिनों से थी।...इसलिए मैने ये कार खरीदी है...ये अद्भुत है और इसे चलाने में भी काफी मजा आता है।'
हाइड्रोजन की एक टैंक फुल करा देने पर ये कार 270 मील तक चलेगी। एक गैलन गैस में ये 74 मील की दूरी तक करेगी। होंडा की इस एफसीएक्स क्लेरिटी की स्पीड 100 मील प्रति घंटा है। जापान और अमेरिका में पहले तीन साल तक होंडा अपनी इस 200 कार को लीज पर चलाएगी। और इसके बदले करीब 25 हजार रुपए महीना लेगी।
दुनिया की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी जेनरल मोटर्स को पीछे छोड़ते हुए जापानी कंपनी होंडा ने एक सफल हाइड्रोजन कार बनाने में बाजी मार ली है। हालांकि इस कार को भारत आने में अभी समय लगेगा। क्योंकि होंडा ने अभी हाइड्रोजन कार से कुछ कदम पीछे की हाइब्रिड कार ही भारतीय बाजार में लांच किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें