बुधवार, 21 जनवरी 2009

बाजार में लौटने का आ गया समय

बहुत कठिन है शेयर बाजार में निवेश की डगर..दलाल स्ट्रीट पर इतने गड्ढ़े पहले कभी नहीं थे। महंगाई दर 5 के करीब, विकास दर 7 के करीब, और सेंसेक्स 9000 के नीचे। तो किस बात का है इंतजार। हो जाइए तैयार। आ गया है बाजार से मुनाफा कमाने का समय। हालांकि इस बार स्थिति थोड़ी ज्यादा कठिन है। पहले जैसी स्थिति नहीं है। जब सेंसेक्स केवल ऊपर ही चढ़ रहा था। और निवेशक किसी भी शेयर पर सवारी कर मुनाफा कमा रहे थे। अब मुनाफा कमाने के लिए आपको हमेशा आंखें खुली रखनी पड़ेगी। क्योंकि दलाल स्ट्रीट अब पिछले साल जैसा नहीं रहा। दलाल स्ट्रीट पर खतरे बढ़ गए हैं। बाजार में कोई भी लांग टर्म या शॉर्ट टर्म नहीं होता। ये टर्म केवल टर्म ही हैं। मुनाफे से इसका कोई लेना-देना नहीं होता है। केवल निवेशकों को मुनाफा देखना चाहिए। लांग टर्म के चक्कर में कई निवेशकों के पैसे पलीत हुए हैं। क्योंकि तीन साल पहले उन्होंने जो शेयर खरीदा थे वो अब उससे भी नीचे के भाव पर मिल रहे हैं। बाजार अब इंटेलिजेंटली निवेश करने की जरूरत है। और समय-समय पर मुनाफा काटकर दूर से बाजार को देखने की जरूरत है। ये जरूरी नहीं कि आपके पास पैसे हैं तो उसे बाजार में किसी लेवल पर डाल दें। आप कैश पर बैठ सकते हैं। और हर गिरावट में बाजार में घुसकर हर तेजी में बाहर आ सकते हैं।

1 टिप्पणी:

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

लगता नहीं कि हेडिंग और मूल लेख में ताल-मेल में कुछ कमी है?