शनिवार, 7 मार्च 2009

लग्जरी सेडान सेग्मेंट में टाटा

जेनेवा मोटर शो में पॉल पिनिनफरीना के साथ रतन टाटा टाटा की प्राइमा लग्जरी सेडान सेग्मेंट में अपनी अलग पहचान बनाने को बेताब है। इसे टाटा ने जेनेवा के मोटर शो में लांच किया है। जहां पूरी दुनिया इसकी तारीफ कर रही है। इस कार का लुक किसी को भी आकर्षित कर सकता है। इसके फीचर्स इस सेग्मेंट की दुनिया की किसी कार को टक्कर दे सकते है। टाटा की प्राइमा का व्हील बेस है 2.70 मीटर का। इसमें काफी ज्याद इंटेरियर स्पेस है। सी पिलर स्टाइलिंग वाली इस कार को डिजाइन किया है इटली की कंपनी पिनिनफरीना ने। पिनिनफरीना दुनिया की नामी कंपनी है। जो फेरारी को भी डिजाइन करती है। टाटा के प्राइमा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। स्टाइल, लग्जरी और कंफर्ट के मामले में टाटा की प्राइम एकदम फिट है। प्राइमा के लांच के साथ ही ऐसा लगता है कि टाटा एक साथ ऑटो जगत में हर सेगमेंट में छाने को तैयार हैं। कंपनी ने एक तरफ तो छोटी कार सेग्मेंट में नैनो को लाकर दुनिया की बडी बड़ी ऑटो कंपनियों का होश उड़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ लैंड रोवर, जगुआर सहित प्राइमा जैसी कार के बल पर टाटा की पूरी दुनिया पर छाने की तैयारी है। अब हर किसी को इस बात का इंतजार रहेगा कि टाटा प्राइमा को कमर्शियली कब लांच करती है और इसकी कीमत क्या होगी।

1 टिप्पणी:

जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा…

टाटा सबका ख़याल राजता है. तभी तो छोटे से लेकर अमीरों तक को कार का मजा दे रहा है.