गुरुवार, 22 अक्तूबर 2009

लो आ गया विंडोज 7

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 लांच कर दिया है। विंडो 7 कई आधुनिक तकनीक से लैस है।माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स को अपने इस विंडो से काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि विंडो 7 एक बार फिर से कंप्यूटर की दुनिया में क्रांति ला देगा। तीन साल पहले आए विंडोज विस्टा के सुपर फ्लॉप शो के बाद विंडोज-7 के बारे में जो शुरुआती सिग्नल मिले हैं, वे बेहद उत्साहजनक हैं। जो करिश्मा आपने आई-फोन पर देखा है वो अब आपके लैपटॉप या पीसी की स्क्रीन पर दिखेगा। आइए हम आपको बताते हैं विंडोज 7 से सात सबसे अहम फीचर्स क्या हैं। - इसे बंद करने और स्टार्ट करने में लगेगा कम वक्त - इसमें है टच स्क्रीन की सुविधा यानी अपकी उंगली काम करेगी माउस का - विंडो सेवन में फाइल्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर होम ग्रुप के साथ शेयर करने की सुविधा है - किसी भी ड्राइव में सेव की गई फाइलों को आप एक क्लिक से एक्सेस कर पाएंगे - विंडो सेवन में है ज्यादा जरूरी आइकन जोड़ने की सुविधा है। साथ ही माउस टच से विंडो प्रिव्यू करने की सुविधा है - विंडो 7 में पसंदीदा प्रोग्राम की लिस्ट सीधे एक्सेस की जा सकती है। साथ ही एक्सप्लोरर-8 पर वेबसाइट्स की लिस्ट देख सकते हैं - यही नहीं विंडो सेवन में मोबाइल, कैमरा, प्रिंटर के साथ पीसी का आसान कनेक्शन की भी सुविधा है विंडो सेवन आपके कमप्यूटर एक्सपीरियंस को और अनोखा बना देगा। टचस्क्रीन वाले कंप्यूटरों पर नया यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा और माउस और की-बोर्ड के अलावा स्क्रीन को छूकर भी आप काम कर सकेंगे। साथ ही पीसी को पहले से ज्यादा तेज, सेफ और स्मार्ट बनाने के लिए भी इसमें बहुत से फीचर्स हैं। विंडोज-7 आने वाले दिनों में कम्प्युटर्स की दुनिया में एक अलग खिड़की खोलेगा। जो कम्प्यूटर ऑपरेंटिंग सिस्टम को एक नई बुलंदी तक पहुंचाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि विंडो विस्टा की असफलता से माइक्रोसॉफ्ट को जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई विंडोज 7 से हो पाएगी।

3 टिप्‍पणियां:

राजीव तनेजा ने कहा…

मैँने विंडो 7 को लगभग दो महीने तक इस्तेमाल किया...बाकी सब कुछ तो बहुत बढिया था लेकिन मुझे उसमें कुछ समस्याएँ आई तो मैँ वापिस xp को ही इंस्टाल करना बेहतर समझा...

पहली दिक्कत तो ये लगी कि उसमें copy-paste की वैसी आप्शन नज़र नहीं आई जैसी xp में है...वहाँ पर किसी भी फाईल को मूव या कॉपी करने के लिए उसे ड्रैग करना पड़ता है

दूसरी दिक्कत ये आई कि मैँ ब्लॉगिंग के लिए विंडो का लाईव राईटर इस्तेमाल करता हूँ और उसमें लिखा तो एकदम सही जाता है लेकिन प्रिंट आउट निकालते समय मात्राओं में गड़बड़ हो जाती है...

राजीव तनेजा ने कहा…

मेरे पास माईक्रोसाफ्ट का वैब कैम है और वो भी नहीं चलता था

शरद कोकास ने कहा…

अभी तक का अनुभव तो कहता है कि xp ही बढ़िया है ।