बुधवार, 31 मार्च 2010

एचटीसी का सस्ता स्मार्ट फोन

भले ही प्राइवेट टेलकॉम ऑपरेटर्स को अभी थ्री जी स्पेक्ट्रम नहीं मिली है। लेकिन ऑपरेटर्स ने थ्री जी सर्विस के लिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश शुरु कर दी है। इसके तहत देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल ने लांच कर दिया है सस्ता स्मार्ट फोन एचटीसी स्मार्ट। भारती एयरटेल ने ताइवानी कंपनी एचटीसी और अमेरिकी चिप बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर लांच किया है ये हाइएंड फोन एचटीसी स्मार्ट। टचस्क्रीन वाले इस मोबाइल में लगा है ब्र्यू ऑपरेटिंग सिस्टम। जिसके जरिए हाई स्पीड इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है। भारती एयरटेल को उम्मीद है कि थ्री जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के 6 से 8 महीनों के अंदर थ्री जी सर्विस की शुरुआत हो जाएगी। और तब इस फोन पर लोग थ्री जी सर्विस का मजा ले पाएंगे। एचटीसी स्मार्ट मोबइल फोन के जरिए फेसबुक और ट्वीटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक साथ मैसेज भेजा जा सकता है। एक बटन दबाते ही इसके स्क्रीन पर क्वर्टी की पैड आ जाता है। जिससे ईमेल,एसएमएस या मैसेज टाईप करना हो जाता है काफी आसान। आपने अपने किस दोस्त से टेक्स्ट, ईमेल या फेसबुक के जरिए कितनी बातें की है वो सभी आप इस फोन में एक साथ देख सकते हैं। तमाम आधुनिक खूबियों से लैस इस फोन की कीमत है 9990 रुपए। इसे केवल एयरटेल के ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। हालांकि बाजार में इससे भी सस्ते कई चाइनीज और देशी मोबाइल मौजूद हैं जिसमें इससे मिलती जुलती सारी सुविधाएं हैं। ऐसे ग्राहक इसे कितना पसंद करते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

4 टिप्‍पणियां:

जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा…

airtel kaa network bahut kharaab hain. wakt bhi iskaa kharab rahene ki ummed hain.

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

टचस्‍क्रीन होगा

या अंगूठा बटन ?

निवेश गुरु ने कहा…

अविनाश जी, ये एक टचस्क्रीन फोन है

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

मेरे पास एचटीसी का पी 3400 आई है

यह उससे भी अच्‍छा है क्‍या

उससे महंगा तो है