बुधवार, 29 जून 2022

EV बनाम DRONE

 


                                            उड़ने वाली कार

हम-आप और पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हेकिल को लेकर रोमांचित हो रहा है। शेयर बाजार में करोड़ों-अरबों-खरबों रुपए दांव पर लगे हैं। ईवी कहानी बेच-बेच कर एलन मस्क दुनया के सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं। ईवी और इससे जुड़े हज़ारों स्टार्ट-अप दुनियाभर में नजर आ रहे हैं।

 टाटा और महिंद्रा की ईवी स्टोरी शेयर भारतीय शेयर बाजार में छायी हुई हैं। क्या ईवी की स्टोरी पकेगी या इससे पहले कारें उड़ने लगेंगी। सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है और जानकारों का मानना है कि जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है इससे लगता है कि कारें इलेक्ट्रिक पर चलने के साथ-साथ या कुछ ही समय बाद उड़ने लग जाएंगी। हालांकि इसके लिए भी बैट्री और सोलर एनर्जी का इस्तेमाल होगा। लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए टेक्नोलॉजी के विकास को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए EV से बड़ा ड्रोन टेक्नोलॉजी होना चाहिए।

आप जरा सोचें स्मार्टफोन आने के बाद कितनी चीजों का जमाना चला गया। कैमारा, टॉर्च, घड़ी, रेडिया और कुछ हदतक टीवी का काम स्मॉर्टफोन ने तमाम कर दिया है। लेकिन जब कारें उड़ने लग जाएंगी तो इससे भी बड़ा बदलाव आएगा। सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक दुनियाभर में नहीं दिखाई देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: