सोमवार, 22 दिसंबर 2025

23 दिसंबर को बाजार में कहां रखें नज़र

 


चढ़ने की संभावना वाले शेयर 

1. Ambuja Cements

बोर्ड ने ACC और Orient Cement के साथ अमलगमेशन स्कीम को अप्रूव किया

2. ACC

Ambuja Cements के साथ अमलगमेशन अप्रूवल, कंसोलिडेशन से फायदा।

3. Wipro

इक्विटी शेयर्स का अलॉटमेंट, ESOP से सेंटिमेंट पॉजिटिव।

4. SBI Life Insurance

रेगुलेशन 30 के तहत इंटिमेशन, कंपनी अपडेट से मोमेंटम।

5. Bharti Airtel

टेलीकॉम सेक्टर में स्ट्रेंथ जारी रहने की संभावना

गिरने की संभावना वाले शेयर 

6. Kotak Mahindra Bank

हालिया गिरावट और बैंकिंग सेक्टर प्रेशर जारी

7. Bajaj Finance

फाइनेंशियल्स में वीकनेस, FII सेलिंग का असर

8. Titan Company

कंज्यूमर सेक्टर में स्लोडाउन, प्रॉफिट बुकिंग संभव

9. State Bank of India

पब्लिक सेक्टर बैंकिंग में प्रेशर, कोई नई पॉजिटिव न्यूज नहीं।

10. HDFC Bank

प्राइवेट बैंकिंग वीक, FII आउटफ्लो से प्रभावित।

मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

17 दिसंबर को बाजार खुलते ही नज़र रखें इन स्टॉक्स पर

 


चढ़ने की संभावना वाले शेयर 

1. Lupin

उत्सर्जन कमी लक्ष्यों की SBTi वैलिडेशन मिली, सस्टेनेबिलिटी फोकस से सेंटिमेंट बूस्ट।

2. SBI

अलग अलग डेवलपमेंट्स और बड़े सरकारी बैंकिंग में रिलेटिव स्टेबिलिटी की उम्मीद।

3. Bharti Airtel

टैरिफ हाइक एक्सपेक्टेशन और टेलीकॉम सेक्टर में मजबूती बनी बरकरार।

4. ITC

FMCG में डिफेंसिव खरीदारी से मार्केट फॉल में सेफ प्ले बन सकता है ये शेयर

5. Nestle India

कंज्यूमर डिमांड स्टेबल, आज की स्ट्रेंथ कंटिन्यू रह सकती है।

गिरने की संभावना वाले शेयर 

6. HDFC Bank

FII सेलिंग का भारी दबाव, प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर वीक।

7. Tata Steel

मेटल्स में कमजोरी, ग्लोबल कमोडिटी प्राइस इम्पैक्ट।

8. HCL Technologies

IT सेक्टर पर प्रेशर, आज की गिरावट का असर कल भी संभव 

9. Mahindra & Mahindra

ऑटो डिमांड स्लो रहने का असर दिख सकता है

10. Reliance Industries

ब्रॉड मार्केट प्रेशर और FII आउटफ्लो से का असर दिख सकता है 

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

16 दिसंबर को बाज़ार में कहां कर सकते हैं कमाई



 चढ़ने की संभावना वाले शेयर 

1. Adani Green Energy 

SEBI ने SB Energy डील से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग केस को बंद कर दिया; गवर्नेंस क्लियर, स्टॉक में 1.5% जंप।

2. Bharat Electronics (BEL) 

 ₹776 करोड़ के अतिरिक्त डिफेंस ऑर्डर्स मिले; सेक्टर में डिमांड मजबूत।

3. Shriram Finance 

MUFG बैंक $3.2 बिलियन स्टेक खरीदने के करीब; फॉरेन इन्वेस्टमेंट से ग्रोथ बूस्ट।

4. SAIL (Steel Authority of India) 

अप्रैल-नवंबर में सेल्स 14% बढ़कर 12.7 मिलियन टन; प्राइस प्रेशर के बावजूद वॉल्यूम ग्रोथ।

5. Adani Power (Nifty 100, F&O)

18 दिसंबर को एनालिस्ट मीट; ब्रोकरेज (Motilal Oswal) की टॉप पिक, पावर डिमांड से पॉजिटिव।

गिरने की संभावना वाले शेयर 

6. ONGC 

एनालिस्ट डाउनग्रेड और प्रोडक्शन इश्यूज/कम ऑयल प्राइस से एनर्जी सेक्टर प्रेशर।

7. Mahindra & Mahindra (M&M) 

ऑटो सेक्टर में सेलिंग प्रेशर, FII आउटफ्लो और ग्लोबल डिमांड वीक; आज लॉस लीडर।

8. Eicher Motors 

 EV/ऑटो शिफ्ट और इंपोर्ट ड्यूटी इश्यूज से प्रेशर; कल गिरावट भरा कारोबार।

9. Bharti Airtel 

टेलीकॉम सेक्टर में 0.5-1% गिरावट, टैरिफ वॉर और FII सेलिंग का असर।

10. Sun Pharmaceutical 

फार्मा सेक्टर में 1% की गिरावट, USFDA इंस्पेक्शन रिस्क और ग्लोबल प्राइसिंग प्रेशर।

रविवार, 14 दिसंबर 2025

15 दिसंबर को भारतीय शेयर बाज़ार में कहां कमा सकते हैं मुनाफा?



 चढ़ने की संभावना वाले शेयर 

1. JSW Energy

 कर्नाटका के साथ 25 साल का पावर परचेज एग्रीमेंट (400 MW) की खबर, लॉन्ग-टर्म रेवेन्यू सिक्योरिटी देगा।

2. NLC India

 NCRTC से 110 MW सोलर प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला, रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी में बढ़ोतरी।

3. Ashoka Buildcon

बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन से नया प्रोजेक्ट LOA, ऑर्डर बुक मजबूत होगी।

4. Swiggy

₹10,000 करोड़ का QIP फंडरेज सफलतापूर्वक पूरा, ग्रोथ और एक्सपैंशन के लिए कैपिटल मिला।

5. IDBI Bank

Fairfax Financial के नेतृत्व में गवर्नमेंट/LIC स्टेक एक्विजिशन की खबरें, M&A इंटरेस्ट बढ़ा।

गिरने की संभावना वाले शेयर 

6. Refex Industries

 प्रमोटर और CMD पर SEBI पेनल्टी तथा सर्च ऑपरेशन्स शुरू, गवर्नेंस इश्यू से सेंटिमेंट खराब।

7. InterGlobe Aviation (IndiGo)

ऑपरेशनल डिसरप्शन के लिए चीफ एविएशन एडवाइजर्स अपॉइंटमेंट, DGCA जांच और कैंसलेशन्स का असर जारी।

8. Eternal

 Q2 में प्रॉफिट में भारी गिरावट, ब्लॉक डील के बाद प्रॉफिट बुकिंग का दबाव बना हुआ।

9. Lenskart Solutions

 लॉक-इन पीरियड खत्म होने से करीब 2% शेयर फ्री हुए, बिकवाली का प्रेशर संभव।

10. Hindustan Zinc

रेगुलेटरी ऑर्डर्स/एक्शन्स की अनाउंसमेंट, मेटल सेक्टर में FII सेलिंग का असर दिख सकता है।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

9 दिसंबर को भारतीय शेयर बाज़ार में कहां हैं मौके?

 


ऊपर जा सकते हैं ये शेयर

1. Ugro Capital – प्रोफेक्टस कैपिटल के अधिग्रहण  पूरा हुआ

2. Larsen & Toubro –  बोर्ड ने रियल्टी बिजनेस को सब्सिडियरी L&T Realty में ट्रांसफर अप्रूव 

3. SpiceJet – इंडिगो संकट के बीच उछाल संभव

3. Torrent Power – JERA के साथ लंबी अवधि के लिए बिक्री समझौता

4. Archean Chemical Industries – सेमीकंडक्टर फैब को कैबिनेट मंजूरी

नीचे जा सकते हैं ये शेयर

6. InterGlobe Aviation (IndiGo) – उड़ान रद्दीकरण और डीजीसीए जांच जारी

7. Lenskart – लॉक-इन पीरियड समाप्ति से बिकवाली संभव

8. Veer Global Infraconstruction – राज्य के टैक्स डिपार्टमेंट से शो कॉज नोटिस

9. Global Longlife Hospital – स्वतंत्र निदेशक का इस्तीफा

10. Eternal – हालिया गिरावट के बाद प्रॉफिट बुकिंग जारी रहने की आशंका

8 दिसंबर को शेयर बाज़ार में कहां हैं कमाई के मौके?

 



ऊपर जा सकते हैं ये शेयर

1. Railtel Corporation – एआई लैपटॉप प्रोजेक्ट के लिए 14.4 करोड़ का ऑर्डर मिला

2. Biocon – बायोकॉन बायोलॉजिक्स का एकीकरण और 4,500 करोड़ क्यूआईपी

3. Diamond Power Infrastructure – अदानी ग्रीन से 747.6 करोड़ का केबल ऑर्डर

4. Fino Payments Bank – आरबीआई से स्मॉल फाइनेंस बैंक में कन्वर्जन की मंजूरी

5. Shriram Finance – आरबीआई रेट कट से एनबीएफसी सेक्टर में मजबूती

नीचे जा सकते हैं ये शेयर

6. Hindustan Construction Company – 1,000 करोड़ राइट्स इश्यू एडजस्टमेंट का दबाव

7. InterGlobe Aviation (IndiGo) – उड़ान रद्दीकरण और डीजीसीए जांच जारी

8. Hindustan Unilever – प्रॉफिट बुकिंग से कमजोरी बरकरार

9. Sun Pharma – मार्केट ड्रैग और सेक्टर प्रेशर

10. Eternal Limited – 0.5% स्टेक ब्लॉक डील से बिकवाली का जोखिम

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

5 दिसंबर को शेयर बाज़ार में कहां हैं कमाई के मौके

 


ऊपर जा सकते हैं ये शेयर

1.Railtel Corporation – मुंबई मेट्रो से 48.77 करोड़ का नया ऑर्डर मिला

2.Godawari Power & Ispat – 2 मिलियन टन पेलेट प्लांट को मंजूरी

3.Pine Labs – दूसरी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आए

4.Suzlon Energy – रिन्यूएबल सेक्टर में लगातार मजबूत खबरें

5.Samvardhana Motherson – 10% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद पूरी

नीचे जा सकते हैं ये शेयर

6.InterGlobe Aviation (IndiGo) – 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द, DGCA जांच शुरू

7.Bajaj Housing Finance – प्रमोटर की हिस्सेदारी बिक्री का दबाव बरकरार

8.Tata Steel – पुराने मुकदमों की लंबी सूची सामने आई

9.Tata Power – कुछ यूनिट्स बंद करने की खबर

10.Muthoot Capital Services – CFO ने इस्तीफा दिया

बुधवार, 3 दिसंबर 2025

3 दिसंबर को इन स्टॉक्स पर रखें नज़र

 


तेजी की राह पर रह सकते हैं ये शेयर

हीरो मोटोकॉर्प

नवंबर में बिक्री 31% उछली। दोपहिया सेगमेंट में त्योहारी सीजन का जोर बरकरार। ब्रोकरेज ने 8-12% तक की तेजी का अनुमान जताया है।

हुंडई मोटर इंडिया

9.1% सालाना ग्रोथ के साथ 66,840 गाड़ियां बिकीं। SUV की मजबूत मांग से स्टॉक में अपसाइड संभव।

भारत डायनेमिक्स (BDL)

2,461 करोड़ रुपये के नए रक्षा ऑर्डर मिले। मिसाइल कॉन्ट्रैक्ट्स की खबर से  तेजी की उम्मीद।

एनएमडीसी

नवंबर में लौह अयस्क उत्पादन 11% और बिक्री 4% बढ़ी। मेटल सेक्टर में रिबाउंड से  चढ़ने की संभावना

एमओआईएल

मैंगनीज अयस्क के दाम 3% बढ़ाए। माइनिंग शेयरों में जोश,  तेजी संभव।

सन फार्मा

अमेरिकी FDA से नई एंटीबायोटिक दवा ‘जेनिच’ को मंजूरी। सब्सिडियरी SPARC के शेयरों में 20% की छलांग के बाद पैरेंट कंपनी में तेजी की संभावना।

इंडियन होटल्स (IHCL)

दो लग्जरी होटल कंपनियों में 51% हिस्सेदारी खरीदी। पर्यटन सेक्टर की रफ्तार से  ऊपर रह सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज

स्टार टीवी प्रोडक्शंस का जियोस्टार में विलय प्रभावी। रिटेल और टेलीकॉम की मजबूती से बढ़त संभव

दबाव में रह सकते हैं ये शेयर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस

पैरेंट कंपनी बजाज फाइनेंस 2% हिस्सा ब्लॉक डील से बेच रही है। करीब 1,740 करोड़ की डील से शेयर पर  दबाव रह सकता है।

कोल इंडिया

नवंबर में उत्पादन और ऑफटेक में मामूली गिरावट। ऊर्जा मांग को लेकर चिंता से  कमजोरी दिख सकती है।

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

2 दिसंबर 2025: इन 10 शेयरों पर रखें खास नजर

 


Wockhardt

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 82 करोड़ का कंसोलिडेटेड मुनाफा दिखाया। अमेरिकी FDA ने भारत की पहली नई केमिकल एंटिटी एंटीबायोटिक दवा ZENICH को हरी झंडी। यह माइलस्टोन स्टॉक को लंबे समय तक रडार पर रख सकता है।

NCC

नवंबर में 2,792 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जिसमें बिल्डिंग, वॉटर और ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं। लगातार तीसरा महीना मजबूत ऑर्डर इनफ्लो से ऑर्डर बुक और फूल रही है।

Hyundai Motor India

नवंबर में कुल बिक्री 9.1% बढ़कर 66,840 यूनिट रही। घरेलू और निर्यात दोनों में अच्छी ग्रोथ के बाद शेयर में आज 4% तक की तेजी दिखी। ऑटो सेक्टर की रफ्तार पर असर डालेगा।

Tata Motors (Passenger Vehicles)

नवंबर में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 25% उछलकर 59,199 यूनिट पर पहुंची। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। EV पॉलिसी और डिमांड ट्रेंड पर फोकस रहेगा।

Ashok Leyland

कंपनी की यूनिट ने रियल एस्टेट फर्म NDL Ventures के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी। डील पूरी होने पर डायवर्सिफिकेशन बढ़ेगा। शेयर ने पिछले सत्र में 7.3% की छलांग लगाई थी।

Godrej Properties

हैदराबाद में 25 लाख वर्गफुट का नया प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। संभावित रेवेन्यू 4,150 करोड़ रुपये। हाई-एंड हाउसिंग डिमांड के बीच मजबूत लॉन्च पाइपलाइन पर नजर।

Groww

दिसंबर में करीब 7,000 करोड़ रुपये का शेयरहोल्डर लॉक-इन खत्म हो रहा है। बड़े निवेशकों की संभावित बिकवाली से वोलेटिलिटी बढ़ सकती है। डिजिटल ब्रोकरेज सेक्टर पर भी असर पड़ेगा।

Coforge

कंपनी ने अपना Quasar AI प्लेटफॉर्म अपग्रेड किया और नए AI एक्सेलरेटर्स लॉन्च किए। एंटरप्राइज प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाले ये टूल्स IT सेक्टर में ताजा ट्रिगर बन सकते हैं।

Reliance Infrastructure

तीन ट्रेडिंग सेशनों में 17% की तेजी। अनलिस्टेड शेयरों में बूम और बड़े प्रोजेक्ट अपडेट की चर्चा से वॉल्यूम बढ़ा हुआ है।

BLS E-Services

कंपनी ने 150 करोड़ रुपये का QIP पूरा किया, जिसमें Nomura और Morgan Stanley जैसे बड़े नाम शामिल हुए। फंड से डिजिटल सर्विसेज और फिनटेक विस्तार को गति मिलेगी।

1दिसंबर को किन शेयरों पर रखें नज़र



Lenskart Solutions

ऑप्टिकल रिटेल कंपनी ने दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 19.6% बढ़ाकर 102 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 20.8% उछाल के साथ 2,096 करोड़ रुपये रही। आईपीओ लिस्टिंग के बाद पहला क्वार्टरली रिजल्ट मजबूत रहा है, जिससे ई-कॉमर्स विस्तार और कंज्यूमर डिमांड की ताकत साफ दिख रही है।

Groww (BillionBrains Garage Ventures)

ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 12% सालाना बढ़ाकर 471 करोड़ रुपये किया। यूजर बेस और ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज इजाफे ने नतीजों को सहारा दिया। लिस्टिंग के बाद यह अपडेट डिजिटल ब्रोकरेज सेक्टर में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेगा।

Computer Age Management Services (CAMS)

म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार ने डिविडेंड और बोनस इश्यू की घोषणा की है, रिकॉर्ड डेट दिसंबर के पहले हफ्ते में है। बढ़ते म्यूचुअल फंड इनफ्लो के बीच यह कदम शेयर धारकों को सीधा फायदा देगा और ट्रेडिंग में वॉल्यूम बढ़ा सकता है।

Engineers India

इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू को मंजूरी दी है। इससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और मिडकैप निवेशकों का ध्यान खींचेगा। ऑयल-गैस सेक्टर के बड़े प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन के बीच यह कदम लंबी अवधि के लिए सकारात्मक है।

Apis India

हनी और एग्री प्रोडक्ट्स कंपनी ने डिविडेंड के साथ बोर्ड में नई नियुक्तियां की हैं। दूसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन और एक्सपोर्ट ऑर्डर्स ने रेवेन्यू को बूस्ट दिया है। छोटे निवेशकों के लिए यह आकर्षक मौका बन सकता है।

Maan Aluminium

अल्युमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयरधारकों ने ईजीएम में 100% वोटों से दो अहम प्रस्ताव पास किए – आर्टिकल्स में बदलाव और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट। इससे प्लांट विस्तार के लिए फंड जुटाना आसान होगा और ग्रोथ की नई रफ्तार मिल सकती है।

PNB Housing Finance

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने इंटरनल ऑडिट हेड में बदलाव किया है और रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस को 87% वोटों से मंजूरी मिली है। गवर्नेंस को मजबूत करने का यह कदम अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में भरोसा बढ़ाएगा।

Emmbi Industries

पैकेजिंग सॉल्यूशंस कंपनी ने महिपाल सिंह चौहान को कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया है। एसएमई सेगमेंट में रेगुलेटरी अनुपालन मजबूत करने का यह कदम ऑपरेशनल स्थिरता को बल देगा।

AVI Products India

प्रमोटर सुमिता मिश्रा ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 21.95% की है। SEBI नियमों के तहत किया गया यह खुलासा प्रमोटर के मजबूत विश्वास को दर्शाता है और एक्सपैंशन योजनाओं को गति दे सकता है।

Sunteck Realty

रियल एस्टेट डेवलपर ने नई सब्सिडियरी Ishitra Lifespace Private Limited बनाई है, जिसका फोकस कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर होगा। शुरुआती निवेश एक लाख रुपये है। सेक्टर में रिकवरी के संकेतों के बीच यह कदम प्रोजेक्ट पाइपलाइन को और मजबूत करेगा।