सोमवार, 1 दिसंबर 2025

1दिसंबर को किन शेयरों पर रखें नज़र



Lenskart Solutions

ऑप्टिकल रिटेल कंपनी ने दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 19.6% बढ़ाकर 102 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 20.8% उछाल के साथ 2,096 करोड़ रुपये रही। आईपीओ लिस्टिंग के बाद पहला क्वार्टरली रिजल्ट मजबूत रहा है, जिससे ई-कॉमर्स विस्तार और कंज्यूमर डिमांड की ताकत साफ दिख रही है।

Groww (BillionBrains Garage Ventures)

ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ने सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 12% सालाना बढ़ाकर 471 करोड़ रुपये किया। यूजर बेस और ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज इजाफे ने नतीजों को सहारा दिया। लिस्टिंग के बाद यह अपडेट डिजिटल ब्रोकरेज सेक्टर में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करेगा।

Computer Age Management Services (CAMS)

म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार ने डिविडेंड और बोनस इश्यू की घोषणा की है, रिकॉर्ड डेट दिसंबर के पहले हफ्ते में है। बढ़ते म्यूचुअल फंड इनफ्लो के बीच यह कदम शेयर धारकों को सीधा फायदा देगा और ट्रेडिंग में वॉल्यूम बढ़ा सकता है।

Engineers India

इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू को मंजूरी दी है। इससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और मिडकैप निवेशकों का ध्यान खींचेगा। ऑयल-गैस सेक्टर के बड़े प्रोजेक्ट्स की पाइपलाइन के बीच यह कदम लंबी अवधि के लिए सकारात्मक है।

Apis India

हनी और एग्री प्रोडक्ट्स कंपनी ने डिविडेंड के साथ बोर्ड में नई नियुक्तियां की हैं। दूसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन और एक्सपोर्ट ऑर्डर्स ने रेवेन्यू को बूस्ट दिया है। छोटे निवेशकों के लिए यह आकर्षक मौका बन सकता है।

Maan Aluminium

अल्युमिनियम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयरधारकों ने ईजीएम में 100% वोटों से दो अहम प्रस्ताव पास किए – आर्टिकल्स में बदलाव और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट। इससे प्लांट विस्तार के लिए फंड जुटाना आसान होगा और ग्रोथ की नई रफ्तार मिल सकती है।

PNB Housing Finance

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने इंटरनल ऑडिट हेड में बदलाव किया है और रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस को 87% वोटों से मंजूरी मिली है। गवर्नेंस को मजबूत करने का यह कदम अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में भरोसा बढ़ाएगा।

Emmbi Industries

पैकेजिंग सॉल्यूशंस कंपनी ने महिपाल सिंह चौहान को कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया है। एसएमई सेगमेंट में रेगुलेटरी अनुपालन मजबूत करने का यह कदम ऑपरेशनल स्थिरता को बल देगा।

AVI Products India

प्रमोटर सुमिता मिश्रा ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 21.95% की है। SEBI नियमों के तहत किया गया यह खुलासा प्रमोटर के मजबूत विश्वास को दर्शाता है और एक्सपैंशन योजनाओं को गति दे सकता है।

Sunteck Realty

रियल एस्टेट डेवलपर ने नई सब्सिडियरी Ishitra Lifespace Private Limited बनाई है, जिसका फोकस कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर होगा। शुरुआती निवेश एक लाख रुपये है। सेक्टर में रिकवरी के संकेतों के बीच यह कदम प्रोजेक्ट पाइपलाइन को और मजबूत करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: