गुरुवार, 27 नवंबर 2025

28 नवंबर को बाजार में इन स्टॉक्स पर रखें नज़र




1. Sudeep Pharma

 सुदीप फार्मा का ₹895 करोड़ IPO कल BSE और NSE पर लिस्ट होगा, प्राइस बैंड ₹563-593 के बीच। ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहा है, जो ओवरसब्सक्रिप्शन के बाद निवेशकों की रुचि दिखाता है। लिस्टिंग पर 10-15% प्रीमियम की उम्मीद, फार्मा सेक्टर की सेंटीमेंट पर असर डाल सकता है।


2. Borosil Scientific

   ग्लास इंडस्ट्री प्लेयर Borosil साइंटिफिक ने अपनी एक्विजिशन से जुड़े डेवलपमेंट्स का अपडेट जारी किया, जिसके बाद शेयर 4.75% चढ़कर ₹131.50 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा। कल और डिटेल्स आने पर एक्विजिशन डील की प्रोग्रेस पर फोकस रहेगा, जो ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को बूस्ट कर सकता है। साइंटिफिक इक्विपमेंट सेक्टर में पॉजिटिव मूवमेंट की संभावना।


3. GMDC (Gujarat Mineral Development Corporation)

   सरकारी इंडस्ट्रियल मिनरल्स कंपनी GMDC के शेयर हेवी वॉल्यूम पर 9% तक रैली कर चुके हैं, माइनिंग सेक्टर की स्ट्रॉन्ग डिमांड के चलते। कल मिनरल प्राइसेज और गवर्नमेंट पॉलिसी अपडेट्स पर नजर, जो PSU स्टॉक्स को और पुश दे सकते हैं। हाई वॉल्यूम ट्रेडिंग से उतार चढ़ाव बढ़ सकती है।


4. MOIL

   MOIL के शेयर भी मिनरल्स सेक्टर की रैली में 9% ऊपर पहुंचे, हेवी वॉल्यूम के साथ, जो इंडस्ट्रियल डिमांड रिकवरी दिखाता है। कल PSU बैंक और एनर्जी सेक्टर के साथ लिंकेज पर फोकस, क्योंकि ग्लोबल कमोडिटी प्राइसेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है। माइनिंग स्टॉक्स में मोमेंटम बने रहने की उम्मीद।


5. Canara Bank

   Canera बैंक ने ₹3,500 करोड़ का AT1 बॉन्ड इश्यू लॉन्च किया है, जो 28 नवंबर को NSE के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर खुलेगा, कैपिटल बेस मजबूत करने के लिए। बॉन्ड इश्यू की सफलता बैंकिंग सेक्टर की सेंटीमेंट को बूस्ट कर सकती है, खासकर PSU बैंकों में। कल बिडिंग रिस्पॉन्स पर हलचल संभव, शेयर में 1-2% मूवमेंट।


6. Kaynes Technology India  

   Kaynes टेक्नोलॉजी के शेयर 4% गिरकर 3-महीने के लो ₹5,551.20 पर पहुंचे, ग्रोथ में कामिनी चिंता के कारण। कल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेक्टर की रिकवरी पर नजर, क्योंकि ग्लोबल सप्लाई चेन अपडेट्स आ सकते हैं। टेक स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग या रिवर्सल की संभावना।


7. CarTrade Tech

   कारट्रेड टेक ने Girnar Software के साथ पोटेंशियल कंसोलिडेशन डील को कैंसल करने का ऐलान किया, जिसके बाद शेयर 2.09% गिरकर ₹3,109.50 पर बंद हुए। कल ऑटोमोटिव क्लासिफाइड्स बिजनेस पर फोकस, क्योंकि डील कैंसलेशन से स्ट्रैटेजिक शिफ्ट हो सकता है। ऑटो सेक्टर में नेगेटिव सेंटिमेंट का असर दिख सकता है।


8. Varroc Engineering

   Varroc इंजीनियरिंग ने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन जारी किया, जो $954 मिलियन रेवेन्यू वाले ग्लोबल ऑटो टेक ग्रुप में ट्रांसफॉर्मेशन हाइलाइट करता है, कल 28 नवंबर को इन्वेस्टर मीट से पहले। ई-मोबिलिटी और लाइटिंग सॉल्यूशंस पर फोकस से EV सेक्टर बूस्ट मिल सकता है। प्रेजेंटेशन रिएक्शन में 3-5% मूवमेंट संभव।


9. Whirlpool of India

   व्हर्लपूल के प्रमोटर 7.5% इक्विटी को 14% डिस्काउंट पर बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर को प्रभावित कर सकता है। कल सेलिंग प्रोसेस की डिटेल्स पर मार्केट रिएक्ट करेगा, प्रॉफिट बुकिंग ट्रिगर हो सकती है। अप्लायंसेज स्टॉक्स में सेक्टोरल प्रेशर बढ़ सकता है।


10. Adani Power

    अदानी पावर ने 21 नवंबर को पोस्टल बैलट नोटिस जारी किया, जो कॉर्पोरेट एक्शन (जैसे फंड रेजिंग या स्ट्रक्चर चेंज) का संकेत देता है। कल NSE/BSE पर बैलट रिजल्ट्स या अपडेट्स आने पर एनर्जी सेक्टर में हलचल, खासकर पावर यूटिलिटीज में। हाई वॉल्यूम ट्रेडिंग और 2-4% स्विंग की संभावना।


कोई टिप्पणी नहीं: