शुक्रवार को आख़िरी घंटे में शेयर ने दमदार वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया। पोस्ट-मार्केट रिपोर्ट्स में इसे “ट्रेड स्पॉटलाइट” में रखा गया है। एनालिस्ट इसे वॉचलिस्ट में रखने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि पैटर्न में निरंतर मजबूती दिखाई दी है।
Hero MotoCorp – मजबूत रोलओवर डेटा, डेरिवेटिव्स में हलचल
डेरिवेटिव्स सेगमेंट में बढ़ता ओपन इंटरेस्ट और रोलओवर ट्रेंड शुक्रवार के बाद जारी रिपोर्टों में हाइलाइट हुआ। आज दोपहिया सेगमेंट में यह सबसे चर्चित स्टॉक्स में शामिल है।
Tata Communications – टेक्निकल इंडिकेटर्स ने पकड़ी रफ़्तार
मूविंग एवरेज के ऊपर बंद होने के बाद स्टॉक को टेक्निकल टीमों ने “पॉजिटिव सेटअप” कैटेगरी में रखा है। वॉल्यूम कंसिस्टेंसी और प्राइस स्ट्रेंथ को देखते हुए आज इस पर बाज़ार की नज़र रहेगी।
Mahindra Finance – पोज़िशन बिल्ड-अप से बढ़ी उम्मीदें
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त और वॉल्यूम की ताकत के चलते कंपनी पोस्ट-मार्केट रिपोर्ट्स में उभरकर आई है। NBFC स्पेस में आज यह अहम स्टॉक हो सकता है।
Global Health (Medanta) – दमदार वॉल्यूम स्पाइक
पिछले सेशन के आख़िरी हिस्से में आए वॉल्यूम उछाल ने इस स्टॉक को ‘ट्रेंडिंग कैंडिडेट’ बना दिया है। टेक्निकल चार्ट में भी मजबूत संकेत दिख रहे हैं।
Oil Marketing Companies (IOCL, BPCL, HPCL) – LPG मुआवज़े की किस्तों पर साफ़ तस्वीर
₹30,000 करोड़ के LPG अंडर-रिकवरी मुआवज़े पर नई जानकारी मार्केट बंद होने के बाद सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मासिक किस्तें नवंबर 2025 से शुरू होंगी। इसी वजह से तीनों OMC आज मजबूत खबर-सपोर्ट के साथ नज़र में हैं।
Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) – दुबई एयर शो हादसे के बाद स्टॉक पर नज़र
दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट का दुर्घटना-ग्रस्त होना एक बड़ी घटना रही। चूँकि तेजस का निर्माण HAL करती है, इसलिए मार्केट में इस स्टॉक पर खास ध्यान रहेगा।
रक्षा विश्लेषकों का कहना है कि घटना की जांच जारी है, लेकिन इससे निकट अवधि में सेंटिमेंट पर प्रभाव पड़ सकता है। आज HAL सबसे ज़्यादा नज़र रखने वाले डिफेंस स्टॉक्स में से एक है।
Zee Entertainment – बोर्ड मीटिंग अपडेट के बाद हलचल
शुक्रवार बाज़ार बंद होने के बाद आई ख़बर के मुताबिक कंपनी अपनी कंटेंट रणनीति और इंटरनेशनल वितरण पर नई रूपरेखा पर विचार कर रही है। मीडिया स्पेस में आज Zee पर फोकस रहने की संभावना है।
Cipla – पोस्ट-क्लोज़ रिपोर्ट्स में खरीदारों की दिलचस्पी बढ़ती दिखाई दी
वॉल्यूम उछाल और ब्लॉक डील इंडिकेशन पोस्ट-मार्केट रिपोर्ट्स में सामने आए हैं। दवा कंपनियों में आज Cipla चर्चा में रह सकती है।
Tata Steel – वैश्विक मेटल अपडेट्स और Friday-after-close रिपोर्ट
शुक्रवार शाम स्टील प्राइस आउटलुक पर आई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों ने घरेलू स्टील स्टॉक्स को फोकस में ला दिया है। टेक्निकल टीमों ने Tata Steel को ‘ट्रेंड वॉचलिस्ट’ में रखा है।
Syngene International – नई साझेदारी की खबर
कंपनी के एक ग्लोबल पार्टनरशिप अपडेट की सूचना सामने आई। बायोटेक सेक्टर में आज Syngene से मूवमेंट की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें