1. Ashoka Buildcon
सड़क निर्माण कंपनी को हाल ही में पश्चिम बंगाल में आर्थिक गलियारे से जुड़े 4-लेन प्रोजेक्ट का नया ऑर्डर मिला है। Capexबढ़ने की धारणा के साथ यह शेयर निवेशकों के रडार पर बना रह सकता है।
2. Bharat Dynamics Ltd (BDL)
कंपनी को हाल ही में 2100 करोड़ रुपये का बड़ा रक्षा ऑर्डर प्राप्त हुआ था। रक्षा क्षेत्र में बढ़ती सरकारी खरीद और आदेशों की निरंतरता इस शेयर को सक्रिय रख सकती है।
3. Bharat Forge
फोर्जिंग और रक्षा उपकरणों की प्रमुख निर्माता कंपनी कैपिटल गुड्स और रक्षा थीम की मजबूती के कारण बाजार में सुर्खियों में रह सकती है। घरेलू निवेश चक्र में तेजी इस स्टॉक के लिए सहायक साबित हो सकती है।
4. Adani Ports and SEZ
लॉजिस्टिक्स और बंदरगाह सुविधाओं में विस्तार तथा इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बढ़ने की उम्मीदों के बीच यह स्टॉक मजबूत रुझान दिखा सकता है। ट्रेडिंग सत्र में इस पर नजर रहेगी।
5. Can Fin Homes
हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र में मांग बढ़ने की संभावनाओं के चलते यह कंपनी विश्लेषकों की पसंद बनी हुई है। आवास ऋण में तेज गतिविधि इस स्टॉक को समर्थन दे सकती है।
6. PNB Housing Finance
आवास ऋण से जुड़े बेहतर संकेतों और सेक्टर में पूंजी प्रवाह के मद्देनजर यह शेयर भी आज ध्यान आकर्षित कर सकता है। बाजार में इस पर सकारात्मक दांव लग सकते हैं।
7. KNR Construction
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में कार्यरत यह कंपनी हाल के दिनों में बेहतर ऑर्डर बुक और परियोजनाओं की प्रगति के कारण निवेशकों की निगाह में बनी हुई है। पूंजीगत व्यय बढ़ने की उम्मीद इसके लिए अनुकूल है।
8. Texmaco Rail and Engineering
रेलवे से जुड़े उपकरण और इंजीनियरिंग कार्य करने वाली यह कंपनी रेल अवसंरचना में बढ़ते निवेश से लाभान्वित हो सकती है। हाल की गतिविधियों को देखते हुए इसमें उतार–चढ़ाव की संभावना है।
9. Hindustan Unilever (HUL)
कंपनी में पुनर्गठन और डिमर्जर से जुड़े संकेतों ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। उपभोक्ता क्षेत्र में स्थिर मांग के चलते शेयर पर नजर बनी रहेगी।
10. Power Sector Companies
ट्रांसमिशन और पावर यूटिलिटी से जुड़ी कंपनियां सरकारी CAPEX बढ़ने की उम्मीदों के कारण आज चर्चा में रह सकती हैं। ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ने की संभावना इन शेयरों को गति दे सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें