1. Bharti Airtel
प्रमोटर ग्रुप की ओर से हिस्सेदारी बेचने की तैयारी की खबर के बाद कल भी शेयर में उतार-चढ़ाव रह सकता है।
2. Tata Motors
ऑटो सेक्टर में मजबूत मांग और कंपनी की नई SUV लॉन्च संबंधी गतिविधियों के कारण स्टॉक पर नज़र रखें।
3. United Breweries
कंपनी हाल में चर्चा में रही — वॉल्यूम बढ़ा है, कल भी हलचल जारी रह सकती है।
4. HCL Technologies
नई टेक पार्टनरशिप और ताज़ा अनुबंधों की गतिविधि के चलते IT सेक्टर में यह स्टॉक फोकस में है।
5. NCC Ltd
कंपनी को मिले नए प्रोजेक्ट्स और ठेकेदारी ऑर्डरों के कारण कल भी ट्रेडिंग एक्टिविटी रह सकती है।
6. Reliance Power
बीते सत्र में शेयर में तेज वॉल्यूम और खरीदारी देखने को मिली — पावर सेक्टर में रुझान मजबूत है।
7. Reliance Infrastructure
पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयरों की तेजी का असर इस स्टॉक में भी दिखा — निगरानी योग्य।
8. Bajaj Finserv
फाइनेंस सेक्टर में पॉजिटिव रुझान और बाजार में तेजी के माहौल का लाभ मिलने की संभावना।
9. ONGC / OMCs
कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है — इससे आज तेल एवं गैस कंपनियों में हलचल हो सकती है।
10. Hindalco / Metals
मेटल कीमतों के अंतरराष्ट्रीय संकेत मजबूत हैं — metal stocks में कल तेजी या तेज वॉल्यूम देखने को मिल सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें