सोमवार, 15 दिसंबर 2025

16 दिसंबर को बाज़ार में कहां कर सकते हैं कमाई



 चढ़ने की संभावना वाले शेयर 

1. Adani Green Energy 

SEBI ने SB Energy डील से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग केस को बंद कर दिया; गवर्नेंस क्लियर, स्टॉक में 1.5% जंप।

2. Bharat Electronics (BEL) 

 ₹776 करोड़ के अतिरिक्त डिफेंस ऑर्डर्स मिले; सेक्टर में डिमांड मजबूत।

3. Shriram Finance 

MUFG बैंक $3.2 बिलियन स्टेक खरीदने के करीब; फॉरेन इन्वेस्टमेंट से ग्रोथ बूस्ट।

4. SAIL (Steel Authority of India) 

अप्रैल-नवंबर में सेल्स 14% बढ़कर 12.7 मिलियन टन; प्राइस प्रेशर के बावजूद वॉल्यूम ग्रोथ।

5. Adani Power (Nifty 100, F&O)

18 दिसंबर को एनालिस्ट मीट; ब्रोकरेज (Motilal Oswal) की टॉप पिक, पावर डिमांड से पॉजिटिव।

गिरने की संभावना वाले शेयर 

6. ONGC 

एनालिस्ट डाउनग्रेड और प्रोडक्शन इश्यूज/कम ऑयल प्राइस से एनर्जी सेक्टर प्रेशर।

7. Mahindra & Mahindra (M&M) 

ऑटो सेक्टर में सेलिंग प्रेशर, FII आउटफ्लो और ग्लोबल डिमांड वीक; आज लॉस लीडर।

8. Eicher Motors 

 EV/ऑटो शिफ्ट और इंपोर्ट ड्यूटी इश्यूज से प्रेशर; कल गिरावट भरा कारोबार।

9. Bharti Airtel 

टेलीकॉम सेक्टर में 0.5-1% गिरावट, टैरिफ वॉर और FII सेलिंग का असर।

10. Sun Pharmaceutical 

फार्मा सेक्टर में 1% की गिरावट, USFDA इंस्पेक्शन रिस्क और ग्लोबल प्राइसिंग प्रेशर।

कोई टिप्पणी नहीं: