चढ़ने की संभावना वाले शेयर
1. Adani Green Energy
SEBI ने SB Energy डील से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग केस को बंद कर दिया; गवर्नेंस क्लियर, स्टॉक में 1.5% जंप।
2. Bharat Electronics (BEL)
₹776 करोड़ के अतिरिक्त डिफेंस ऑर्डर्स मिले; सेक्टर में डिमांड मजबूत।
3. Shriram Finance
MUFG बैंक $3.2 बिलियन स्टेक खरीदने के करीब; फॉरेन इन्वेस्टमेंट से ग्रोथ बूस्ट।
4. SAIL (Steel Authority of India)
अप्रैल-नवंबर में सेल्स 14% बढ़कर 12.7 मिलियन टन; प्राइस प्रेशर के बावजूद वॉल्यूम ग्रोथ।
5. Adani Power (Nifty 100, F&O)
18 दिसंबर को एनालिस्ट मीट; ब्रोकरेज (Motilal Oswal) की टॉप पिक, पावर डिमांड से पॉजिटिव।
गिरने की संभावना वाले शेयर
6. ONGC
एनालिस्ट डाउनग्रेड और प्रोडक्शन इश्यूज/कम ऑयल प्राइस से एनर्जी सेक्टर प्रेशर।
7. Mahindra & Mahindra (M&M)
ऑटो सेक्टर में सेलिंग प्रेशर, FII आउटफ्लो और ग्लोबल डिमांड वीक; आज लॉस लीडर।
8. Eicher Motors
EV/ऑटो शिफ्ट और इंपोर्ट ड्यूटी इश्यूज से प्रेशर; कल गिरावट भरा कारोबार।
9. Bharti Airtel
टेलीकॉम सेक्टर में 0.5-1% गिरावट, टैरिफ वॉर और FII सेलिंग का असर।
10. Sun Pharmaceutical
फार्मा सेक्टर में 1% की गिरावट, USFDA इंस्पेक्शन रिस्क और ग्लोबल प्राइसिंग प्रेशर।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें