शुक्रवार, 12 सितंबर 2008
टाटा की नैनो से पहले एप्पल की नेनो
एप्पल की रेंज
एप्पल ने एकबार फिर अपना नेनो आईपॉड और टच आईपॉड लांच कर तहलका मचा दिया है। सैनफ्रांसिसको में एप्पल के सीईओ स्टीव जॉन्स ने एक थियेटर में अपने इन दो अनोखे प्रोडक्ट को लांच किया है। एप्पल का नेनो आईपॉड अबतक की सबसे पतली आईपॉड है। ये आईपॉड एक इंच के चौथे हिस्से से भी ज्यादा पतली है। नैनो आईपॉड को 8 जीबी और 16 जीबी की मैमोरी के साथ लांच किया गया है। 8 जीबी वाले आइपॉड में 2000 गाने स्टोर किए जा सकते हैं औऱ इसकी कीमत है 149 डॉलर। जबकि 16 गिगाबाइट वाले आईपॉड में 4000 गाने स्टोर्ड किए जा सकते हैं। और इसके लिए आपको खर्च करने होंगे 199 डॉलर।
इसके साथ ही एप्पल ने आईपडॉ टच के तीन नए रेंज लांच किए हैं। आईपॉड टच का के फीचर्स आईफोन से मिलते जुलते हैं। लेकिन आईपॉड टच से कहीं कॉल करना संभव नहीं है।आईपॉड टच को 8 जीबी 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज मैमोरी के साथ लांच किया गया है। 8 जीबी वाले आईपॉड टच की कीमत है 229 डॉलर जककि 16 जीबी वाले की कीमत है 299 डॉलर और 32 जीबी वाले आईपॉड टच के लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे 399 डॉलर। 32 जीबी वाला आईपॉड उन लोगों लिए काफी पायदेमंद है जो ज्याद से ज्यादा गेम्स और प्रोग्राम लोड करना चाहते हैं लेकिन आईफोन में 16 जीबी की मैक्सिमम मैमोरी होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं। केवल दो महीने पहले से एप्पल ने एप्लिकेशन बेचने शुरू किए हैं। और अबतक 10 करोड़ एप्लिकेशन आईफोन और आईपॉड यूज करने वाले डाउनलोड कर चुके हैं। यानी कि एप्पल के लिए एप्लिकेशन और अलग से प्रोग्राम्स बेचना एक फायदे का सौदा बनता जा रहा है। आईफोन के साथ ही अपने दूसरे प्रोडक्ट्स के बाजार को बचाए रखने के लिए एप्पल लगातार नए कोशिश में जुटी है। और इसी का नतीजा है ये नोनो आईपॉड और आईपॉड टच।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें