बुधवार, 25 अप्रैल 2012

खतरे में भारत की अर्थव्यवस्था: एस एंड पी

भारत की अर्थव्यवस्था पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसा मानना है दुनिया की नामी रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर का। एस एंड पी ने भारत के आउटलुक को निगेटिव श्रेणी में डाल दिया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए समय अनुकुल नहीं है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत के आउटलुक को नेगेटिव कर दिया है। हालांकि भारत की रेटिंग फिलहला बीबीबी माइनस बरकरार है। इससे पहले भारत का आउटलुक स्थिर श्रेणी में था।

स्टैंडर्ड एंड पुअर्स का कहना है कि भारत में निवेश और विकास की रफ्तार सुस्त पड़ रही है। साथ ही करंट अकाउंट डिफेसिट बढ़ रहा है। एस एंड पी ने कहा है कि सरकार को आर्थिक सुधारों पर फैसला लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन वित्त मंत्री का मानना है कि भारती अर्थव्यस्था परेशानी की दौर से गुजर रही है लेकिन फिलहाल हताश होने की ज़रूरत नहीं है।

एसएंडपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत का व्यापार घाटा बढ़ने, विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने और आर्थिक सुधारों की ओर कदम न उठाए जाने पर भारत की ग्रेडिंग और नीचे की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: