भारतीया बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत पॉजिटिव दिख रहे हैं। बाजार में कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर छुट्टी थी। आज नए महीने के वायदा की शुरूआत भी हो रही है। साथ ही आज की अहम खबर है आदानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ जो कि आज खुल रहा है। FPO में एंकर निवेशकों का सब्सक्रिप्शन फुल हो चुका है। इसके जरिए कंपनी 20 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। 31 जनवरी को बोडाफोन आइडिया की बोर्ड बैठक है जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावे कुछ कंपनियों पर आप नजर बना कर रख सकते हैं...
1.TATA MOTORS
टाटा मोटर्स ने पेश किए शानदार Q3 नतीजे, घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
2.BAJAJ AUTO
पेश किए अच्छे Q3 नतीजे, रिकॉर्ड HIGH पर पहुंचा EBITDA
3.DR REDDYS
बेहतरीन Q3 नतीजे, मुनाफा 76% और रेवेन्यू भी 27% बढ़ा
4.ADANI ENT
आज खुलेगा कंपनी FPO, एंकर बुक पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब
5. TORRENT PHARMA
उम्मीद के मुताबिक नतीजे, तीसरी तिमाही में रेवेन्यू 18% और मुनाफा 14% बढ़ा
6.TATA ELEXSI
तीसरी तिमाही में आय 28.7% बढ़ी, हेल्थकेयर की आय करीब 2% गिरी
7.DLF
Q3 में मुनाफा 37% बढ़ा, आय में 3.5% की गिरावट, रेंटल आय में उछाल
8.CHENNAI PETRO
कंपनी ने पेश किए खराब Q3 नतीजे, आय 18% और मुनाफा 38% लुढ़का
9.AMARA RAJA
तीसरी तिमाही में पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 52.7% बढ़ा
10. BAJAJ FIN/VEDANT
आज आएंगे BAJAJ FINANCE और VEDANTA के नतीजे
कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बदं हुए। नैस्डेक करीब 2 परसेंट बढ़त के साथ बंद हुए। यानी आज टेक कंपनियों में भारतीय बाजारों में हलचल दिख सकती है। साथ ही ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी है। शंघाई और ताइवान के बाजार आज बंद हैं। परसों FII ने कैश बाजार में 2393 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि वायदा में 19132 करोड़ की खरीदारी की है। वहीं परसों DII ने 1378 करोड़ की कैश बाजार में खरीदारी की है।
तमाम संकेतों को देखने से लगता है कि बाजार फ्लैट खुलेगा और गिरावट के साथ बंद होगा। निफ्टी का सपोर्ट 17800 पर और बैंक निफ्टी का सपोर्ट 41100 पर दिख रहा है।