मंगलवार, 30 सितंबर 2008
बेलआउट सीनेट में हुआ ऑलआउट
सोमवार, 29 सितंबर 2008
बेलआउट से पहले निवेशकों का बाउलआउट
बुधवार, 24 सितंबर 2008
अमेरिका में बन चुका है फाइनेंस का बुलबुला
शुक्रवार, 12 सितंबर 2008
रुपए पर भारी पड़ा डॉलर
टाटा की नैनो से पहले एप्पल की नेनो
एप्पल की रेंज
एप्पल ने एकबार फिर अपना नेनो आईपॉड और टच आईपॉड लांच कर तहलका मचा दिया है। सैनफ्रांसिसको में एप्पल के सीईओ स्टीव जॉन्स ने एक थियेटर में अपने इन दो अनोखे प्रोडक्ट को लांच किया है। एप्पल का नेनो आईपॉड अबतक की सबसे पतली आईपॉड है। ये आईपॉड एक इंच के चौथे हिस्से से भी ज्यादा पतली है। नैनो आईपॉड को 8 जीबी और 16 जीबी की मैमोरी के साथ लांच किया गया है। 8 जीबी वाले आइपॉड में 2000 गाने स्टोर किए जा सकते हैं औऱ इसकी कीमत है 149 डॉलर। जबकि 16 गिगाबाइट वाले आईपॉड में 4000 गाने स्टोर्ड किए जा सकते हैं। और इसके लिए आपको खर्च करने होंगे 199 डॉलर।
इसके साथ ही एप्पल ने आईपडॉ टच के तीन नए रेंज लांच किए हैं। आईपॉड टच का के फीचर्स आईफोन से मिलते जुलते हैं। लेकिन आईपॉड टच से कहीं कॉल करना संभव नहीं है।आईपॉड टच को 8 जीबी 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज मैमोरी के साथ लांच किया गया है। 8 जीबी वाले आईपॉड टच की कीमत है 229 डॉलर जककि 16 जीबी वाले की कीमत है 299 डॉलर और 32 जीबी वाले आईपॉड टच के लिए आपको खर्च करने पड़ेंगे 399 डॉलर। 32 जीबी वाला आईपॉड उन लोगों लिए काफी पायदेमंद है जो ज्याद से ज्यादा गेम्स और प्रोग्राम लोड करना चाहते हैं लेकिन आईफोन में 16 जीबी की मैक्सिमम मैमोरी होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं। केवल दो महीने पहले से एप्पल ने एप्लिकेशन बेचने शुरू किए हैं। और अबतक 10 करोड़ एप्लिकेशन आईफोन और आईपॉड यूज करने वाले डाउनलोड कर चुके हैं। यानी कि एप्पल के लिए एप्लिकेशन और अलग से प्रोग्राम्स बेचना एक फायदे का सौदा बनता जा रहा है। आईफोन के साथ ही अपने दूसरे प्रोडक्ट्स के बाजार को बचाए रखने के लिए एप्पल लगातार नए कोशिश में जुटी है। और इसी का नतीजा है ये नोनो आईपॉड और आईपॉड टच।
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग
दुबई की छत से ईरान का नजारा
दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में अभी भी काम जारी है। दुबई में बन रही इस बिल्डिंग की ऊंचाई है 2257 फीट यानी 688 मीटर। और अभी इस बिल्डिंग का काम भी पूरा नहीं हुआ है। इस गगनचुंबी इमारत की फाइनल ऊंचाई 700 मीटर तक होगी। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
दुनियी की सबसे ऊंची इस बिल्डिंग का नाम बुर्ज दुबई रख गाय है। जिसका मतलब होता है दुबई टॉवर। इस बिल्डिंग पर चढ़कर पूरी दुबई का नजारा लिया जा सकता है। और अगर मौसम ठीक रहा तो आप इसकी छत से ईरान भी देख सकते हैं। इस बिल्डिंग में फिलहाल 160 फ्लोर हैं। और हर हफ्ते इसमें एक फ्लोर और जुड़ता जा रहा है। ये बिल्डिंग अगले साल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। तब इसमें 35000 लोगों के लिए जगह होगी। साथ ही होगी होटल्स और ऑफिसेस। इसके 76 वीं मंजील पर होगी स्विमिंग पूल। इस बिल्डिंग को पूरा करने के लिए 5000 मजदूर दिन रात काम कर रहे हैं।
दुनिया की सम्मानित कंपनियों में RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिला सम्मान
निजी क्षेत्र की भारत की नंबर वन कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज ने अब दुनिया की सबसे ज्यादा सम्मानित कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। दुनिया की 100 सबसे ज्यादा सम्मानित कंपनियों में केवल एक भारतीय कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज को शामिल किया गया है।
अमेरिकी बिजनेस डेली वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दुनिया की 100 सबसे सम्मानित कंपनियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें पहले नंबर पर है जॉनसन एंड जॉनसन, दूसरे नंबर पर है प्रॉक्टर एंड गेम्बल और तीसरे नंबर पर है टोयोटा मोटर्स। इस लिस्ट में रिलायंस को 83 वें नंबर पर रखा गया है।
दुनिया की सबसे सम्मानित कंपनियां
जॉनसन एंड जॉनसन- 1
प्रॉक्टर एंड गेम्बल -2
टोयोटा मोटर्स- 3
रिलायंस इंडस्ट्रीज- 83
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आरआईएल के लिए काम करने वाले हजारों कर्मचारियों सहित देश के लिए ये एक गौरव की बात है। दुनिया की 100 सबसे ज्यादा सम्मानित कंपनियों की लिस्ट में ब्रिक देशों यानी ब्राजील, रूस, भारत और चीन की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी कम है। इस लिस्ट में भारत की एक कंपनी और रूस की चार कंपनियों के साथ चीन और ब्राजील की केवल दो-दो कंपनियां शामिल हैं। जबकि 100 सम्मानित कंपनियों की लिस्ट में अमेरिका की 38कंपनियां और ब्रिटेन की 11 कंपनियां शामिल हैं।
100 सम्मानित कंपनियों में भागीदारी
भारत - 1
रूस- 4
ब्राजील- 2
चीन- 2
अमेरिका- 38
ब्रिटेन- 11
यानी भारत में भले ही अरबपतियों की संख्यां में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन कंपनियों के ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी लंबी दूरी तय करने की जरूरत है।
मंगलवार, 9 सितंबर 2008
भारत नौकरी देने में अव्वल
शनिवार, 6 सितंबर 2008
अरबपति बेटियां
लेबल:
अरबपति,
ईशा अंबानी,
पिया सिंह,
फोर्ब्स,
वनिशा मित्तल
सोमवार, 1 सितंबर 2008
मोबाइल कस्टमर्स को ट्राई की सौगात
मोबाइल पर बात करना और हुआ सस्ता
दो हजार बारह तक हर दो में से एक आदमी के हाथों में मोबाइल होगा। टेलीकॉम क्षेत्र में आई क्रांती की वजह से ये संभव हो पा रहा है। एक वो भी समय था जब लोग एक ही सांस में अपनी बातें मोबाइल पर पूरी कर लेते थे। क्योंकि प्रति मिनट कॉल चार्ज ज्यादा था। अब तो एक रूपए में देश में कहीं भी फोन घुमाया जा सकता है। इसके बावजूद सरकार लगातार मोबाइल टैरिफ कम करने सहित मोबाइल कस्टमर्स को कई तरह की राहत देने की कोशिश में लगी है। इसी के तहत आज ट्राई ने कस्टमर्स को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है।
मोबाइल ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर। मोबाइल पर बात करना अब और सस्ता हो गया है। अब टॉपअप रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम मिलेगा। टेलीकॉम रेग्युलरिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने टैरिफ ऑफर्स में पारदर्शिता लाने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इससे कंज्यूमर्स को काफी राहत मिलेगी।
नई सुविधाओं के तहत अब हर टॉप अप रिचार्ज पर कंज्यूमर को फुल टॉक-टाइम मिलेगा। टेलीकॉम ऑपरेटर्स अगर कोई टैरिफ में कमी करता है तो उसका सीधा फायदा कंज्यूमर्स को मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को कोई फोन या एमएमएस करने की जरुरत नहीं होगी। अगर कोई ग्राहक किसी ऑपरेटर के एक लाइफटाइम प्लान से दूसरे लाइफटाइम प्लान में शिफ्ट करता है तो इसके लिए उसे बहुत कम इंट्री फी देनी होगी। साथ ही लाइफटाइम कस्टमर्स को 6 महीने में एक एक बार ही री-चार्ज कराना होगा। प्री-पेड से पोस्ट-पेड या पोस्ट-पेड से प्री-पेड प्लान में शिफ्ट करने पर अब मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। ट्राई की ये गाइडलाइन 15 सितंबर से लागू होंगी। यानी ट्राई के इस फैसले से मोबाइल ग्राहकों को न केवल ज्यादा टॉकटाइम मिलेगा बल्कि परेशानी भी कम होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)