मंगलवार, 21 अगस्त 2012

बैंकों में दो दिनों की हड़ताल

देशभर में सरकारी बैंकों में अगले दो दिनों तक कामकाज ठप रहेगा। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ने दो दिनों के हड़ताल का ऐलान किया है। सरकारी बैंक के लाखों कर्मचारी और अधिकारी इस हड़ताल में शामिल होंगे।

सरकारी बैंकों में बुधवार और गरुवार को कामकाज नहीं होगा। क्योंकि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ने दो दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे।

इन कर्मचारियों की कई मांगे हैं। जिसमें अहम है सरकारी क्षेत्र के बैंकों का विलय रोकना, स्थाई बैंकिंग नौकरियों का निजी बैंकों से आउटसोर्सिग रोकना, खाली पदों को भरना, मुआवजे के आधार पर पारिवार के सदस्य को नौकरी,  इसके अलावा घर, कार और दूसरे तरह के लोन के लिए दिशा-निर्देश तय करना।

दरअसल बुधवार को संसद में बैंकिंग कानून सुधार बिल पास होना है। बैंक यूनियन का कहना है कि इस बिल के जरिए सरकार सरकारी बैंकों का निजीकरण करना चाह रही है। इस हड़ताल में 27 सरकारी बैंक, 12 पुराने निजी बैंक और 8 विदेशी बैंक शरीक होंगे। इस हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: