मंगलवार, 1 अगस्त 2023

ग्रीन में खुलकर लाल में बंद हो सकता है आज भारतीय बाजार

 



भारतीय बाजारों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए वहीं फ्यूचर्स में भी हल्की तेजी देखी जा रही है। 10 साल के अमेरिकी  बॉन्ड की यील्ड 4 परसेंट के करीब पहुंच चुका है। वहीं कॉमेक्स पर सोना 2 हजार डॉलर के पार कर चुका है। यील्ड और सोने की कीमतों का बढ़ना बाजार के लिए निगेवटि संकेत माना जाता है। ऐसे में बाजार में आज बिकवाली की आशंका भी बनी हुई है। यानी ग्रीन में खुलकर बाजार के लाल में बंद होने के चांस भी आज दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर खुला है।

 

कुछ कंपनियों के भाव में आज इन खबरों की वजह से बदलाव दिख सकता है....

1 ONGC

विंडफॉल टैक्स 1600 रुपये से बढ़ाकर 4250 रुपये प्रति टन

2 MARUTI SUZUKI

मिले-जुले रहे Q1 नतीजे, गुजरात प्लांट में सुजुकी का 100% हिस्सा लेगी

3 DLF

ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर बेच सकते हैं 2 करोड़ 16 लाख शेयर

4 POWER GRID

पहली तिमाही में रेवेन्यू फ्लैट, मुनाफा 6% गिरा

5 INTERGLOBE AVIATION

ATF के दाम `89,303.09/kL से बढ़ाकर `98,508.26/kL किए गए

6 PETRONET LNG

Q1 में मुनाफा 28.7% बढ़ा, आय में 16% की गिरावट

7 BOSCH

Q1 में मुनाफा 22.4% बढ़ा, आय 17.3% बढ़ी

8 OBEROI REALTY

पहली तिमाही में मुनाफा 33.1% गिरा, आय में 0.3% की गिरवाट

9 SOUTH INDIAN BANK

QIP, FPO और राइट इश्यू के जरिए `1000 Cr जुटाएगी

10 CHOLA FIN/ESCORTS/PVR INOX

आज आएंगे चोला फिन, एस्कॉर्ट, और PVR INOX के नतीजे

निफ्टी के लिए आज का सपोर्ट 19600 और निफ्टी बैंक के लिए 45300 दिख रहा है। जबकि निफ्टी का रेजिस्टेंस 19900 और निफ्टी बैंक का 45900 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: