सोमवार, 21 अगस्त 2023

बाजार में आज रह सकती है हरियाली

 


बाजार के लिए आज का दिन बम बम रह सकता है...क्योंकि ग्लोबल संकेत मिले जुले हैं...चीन ने सुस्ती से नबटने के लिए दरें घटा दी हैं...वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लगभग फ्लैट बंद हुए थे। सोना और क्रूड में सुस्ती बरकरार है...डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ खुला।

 

आज इन कंपनियों पर रखें नजर..क्योंकि खबरें इनके भाव को प्रभावित कर सकती हैं

 

KEC INTERNATIONAL

कई वर्टिकल के लिए `1,007 Cr के नए ऑर्डर मिले

CreditAccess GRAMEEN

NCDs के जरिेए `1000 Cr जुटाने को मंजूरी

GMR AIRPORTS(YoY)

जुलाई में पैसेंजर ट्रैफिक 30% बढ़ा

YES BANK

Security Receipts पोर्टफोलियो में `230 Cr मिले

JIO FIN

आज होगी लिस्टिंग

FTSE इंडेक्स में बना रहेगा शेयर

23 अगस्त से MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा

TITAN

Carat Lane में 27% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदा

GUJ GAS

इंडस्ट्रियल गैस के दाम में  6% से ज्यादा की बढ़ोतरी

MURUGAPPA GROUP

6 साल से चला आ रहा पारिवारिक विवाद सुलझा

 

 

बाजार में आज सबसे पहले करेंगे रेजिस्टेंस की बात...आज निफ्टी के लिए 19450 और निफ्टी बैंक के लिए 44300 पर दिख रहा है। वहीं अगर आज भी FII ने हैवी बिकवाली की तो सपोर्ट 19200 और 43500 पर रह सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: