गुरुवार, 24 अगस्त 2023

गैप अप खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकते हैं आज बाजार

 



बाजार के लिए आज का दिन सकारात्मक लग रहा है। कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। चीन, कोरिया, जापान सहित ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी भरा कारोबार हो रहा है। रुपए में भी आज डॉलर के मुकाबले एक महीने की सबसे ज्यादा मजबूती देखी जा रही है। काफी समय के बाद कल विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की है। क्रूड के भाव नीचे गिरे हैं यानी कुल मिलाकर सकारात्म संकेत चारो दिशाओं से मिल रही हैं। ऐसे में बाजार में आज रौनक रह सकती है

 

कुछ कंपनियों पर नजर रखें जहां खबरें इनके भाव को प्रभावित करसकती हैं

 

RELIANCE

रिलायंस रिटेल में QIA का बड़ा निवेश

Qatar Investment Authority करेगी `8278 Cr का निवेश

COFORGE

आज `7400 Cr की ब्लॉक डील संभव

INDIA ON THE MOON

चंद्रयान 3 मिशन सफल रहा

चांद के साउथ पोल पर उतरने वाला पहला देश बना भारत

VASCON ENGINEERS

BMSICL में `606 करोड़ के ऑर्डर के लिए LoA मिला

GAIL

अगले 3 साल में `30,000 करोड़ निवेश का लक्ष्य

P&G HEALTH

कमजोर नतीजे, मुनाफा और मार्जिन पर दबाव

TORRENT PHARMA

दाहेज प्लांट को US FDA से 2 आपत्तियां मिली

MAX FIN

12.50 लाख शेयरों में बड़ा सौदा, लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू `109 Cr

 

सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का 19450 और निफ्टी बैंक का 44500 पर वहीं रेजिस्टेंस 19600 और 44800 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: