सोमवार, 28 अगस्त 2023

गैपअप खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकते हैं आज भारतीय बाजार

 



 

भारतीया बाजारों के लिए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन संकेत पॉजिटिव दिख रहे हैं। क्योंकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार करीब 1 परसेंट की तेजी के साथ बंद हुए। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने  जैक्सन होन संगोष्ठी में रेट बढ़ोतरी थमने के संकेत दिए हैं। इस वजह से नेस्डैक, डाओ बढ़त के साथ बंद हुए। ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखी जा रही है। शंघाई और हैंगसेंग करीब 3 परसेंट की तेजी देखी जा रही है। जापान और कोरिया के बाजारों में भी रौनक है।

 

कुछ खबरें हैं जो आज इनके शेयरों को प्रभावित कर सकती हैं

RELIANCE

RIL की 46वीं AGM आज

JFSL

मोतीलाल ओसवाल MF ने किया `754 करोड़ का निवेश

SEBI

फाइनेंशियल इंफ्लूएंसर्स पर नकेल कसने की तैयारी

 फाइनेंशियल इंफ्लूएंसर्स पर जारी किया कंसल्टेशन पेपर

SEBI

अदाणी मामले में SC को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी

CCL PRODUCTS

इक्विपमेंट ब्रेकडाउन से वियतनाम यूनिट प्रोडक्शन में रुकावट

BASMATI EXPORT

$1200/टन से कम दाम के बासमती पर रोक

GLAND PHARMA

हैदराबाद यूनिट को US FDA 2 आपत्तियां मिली

BEL

जुलाई-अगस्त में `3,289 Cr के ऑर्डर मिले

BHEL

NHPC से करीब `2242 Cr का ऑर्डर मिला

BEML

रूस की कंपनी KAMSS Ltd से ऑर्डर मिला

LINDE INDIA

SAIL से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट के लिए ऑर्डर मिला

INDOSTAR CAPITAL

कॉरपोरेट पोर्टफोलियो Phoenix ARC को बेचेगी

ZOMATO

ब्लॉक डील के जरिए `90.10/Sh के भाव पर 3.19 Cr शेयरों में सौदे

 

RUPEES VS DOLLAR

रुपया 82.65/$ के मुकाबले 82.55/$ पर खुला

GULF OIL INDIA

TIREX TRANSMISSION में 51% हिस्सा खरीदा

STAR HEALTH

1.81 Cr शेयरों यानी 3.15% इक्विटी में ब्लॉक डील के जरिए बड़ा सौदा

 

सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी के लिए 19250 और बैंक निफ्टी के लिए 44100 का दिख रहा है। जबकि रेजिस्टेंस 19500 और 44700 पर दिख रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: