ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को डाओ हिल्की बढ़त तो एस एंड पी 500 और नैस्डेक हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखी जा रही है। रियल्टी की खराब हालत से चीन के बाजार लाल हो चुके हैं हांगकांग का बाजार 2 परसेंट से ज्यादा लुढ़ककर कारोबार कर रहा है। जापान और कोरिया का बाजार भी करीब 1 परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज सपोर्ट की ज्यादा जरूरत दिख रही है। हालांकि पहली तिमही के नतीजों के दम पर और चीन प्लस वन की थ्योरी के अनुसार बाजार में तेजी भी दिख सकती है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की थी। अगर आज बिकवाली रुकी या कम हुई तो बाजार ऊपर और अगर आज भी 2000 करोड़ तक की बिकवाली हुई तो बाजार नीचे।
सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का आज 19100 पर और निफ्टी बैंक का 44000 पर दिख रहा है। जबकि 19600 और 44900 पर सपोर्ट दिख रहा है।
VOLTAS
Q1 में कंसो मुनाफा `110 Cr से बढ़कर `129.4 Cr
ADANI PORTS
ऑडिटर Deloitte ने दिया इस्तीफा
लेकिन ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदारी की सलाह
SEBI
हिंडनबर्ग मामले में अपनी रिपोर्ट SC में पेश करेगा
ONGC
Q1 में घाटे से मुनाफे में लौटी कंपनी
`248 Cr घाटे के मुकाबले `10,015 Cr मुनाफा
JSPL
मुनाफा 15% घटा, रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव
NDMC
Q1 में मुनाफा 13% बढ़ा, मार्जिन में दिखी सुस्ती
GLENMARK PHARMA
मुनाफा गिरा लेकिन मार्जिन 15.5%
से बढ़कर 18.6%
SUN TV
मुनाफा `494 Cr से बढ़कर `592.1 Cr 20%
NALCO
पहली तिमही में मुनाफा 17.8% गिरा
VOLTAS
पहली तिमाही में कंसो मुनाफा `110 Cr से बढ़कर `129.4 Cr
ASTRAL
मुनाफा `88.8 Cr से बढ़कर `119.8 Cr
आज आएंगे 2 निफ्टी और 3 वायदा वाली कंपनियों के नतीजे
ITC
DIVIS LAB
HINDUSTAN COPPER
INDIABULLS HSG FIN
VODAFONE IDEA
डॉलर में मुकाबले रुपए में सुस्ती दिखाई दे रही है। रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 83 रुपए के पार पहुंचा। इससे IT सर्विसेज और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियों में रौनक दिख सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें