कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वजह रही FOMC की मिनट्स जिसमें महंगाई को लेकर चिंता व्यक्त की गई है और एक नहीं बल्कि 2 बार दरों में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। कल डाओ आधा तो एस एंड पी पौने एक और नेस्डैक सवा एक परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुए। फिच ने एक ओर जहां अमेरिकी बैंकों पर चिंता जताई है वहीं भारतीय बैंकों के बारे में कहा है कि भारतीय बैंक की स्थिति धीरे धीरे मजबूत हो रही है। यानी कि इसका असर आज भारतीय बाजारों पर दिखेगा और कई दिनों से सुस्ती की मार झेल रहे बैंक इंडेक्स में आज जोश दिख सकता है। कच्चे तेल का भाव फिसलने का भी असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा। यानी आज निफ्टी से ज्यादा बैंक निफ्टी भाग सकता है। बाजार फ्लैट खुलकर तेजी के साथ बंद हो सकता है। काफी समय के बाद कल FII ने खरीदारी की है यानी कि आज भी ये ट्रेंड जारी रह सकता है।
कुछ खबरें हैं जो शेयरों को मूव कर सकती हैं...
ADANI POWER
GQG फंड ने 15.2 C शेयर `279.15/Sh के भाव पर खरीदे
JSW ENERGY
GQG फंड ने 1 Cr शेयर `341.70/Sh के भाव पर खरीदे
LUPIN
मोतियाबिंद की दवा को US FDA से मंजूरी
RELIGARE
बर्मन परिवार ने कंपनी में 5% हिस्सेदारी खरीदी
IRFC
सरकार की ऑफर फॉर सेल लाने की योजना
AUROBINDO PHARMA
HIV ट्रिपल कॉम्बिनेशन लॉन्च करेगी
सपोर्ट की बात करें तो निफ्टी का 19400 पर और निफ्टी बैंक का 43800 पर वहीं रेजिस्टेंस 19550 और 44500 पर दिख रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें