शनिवार, 4 जून 2011
बाबा रामदेव का बिज़नेस
जिस गति से बाबा रामदेव के योग का प्रचार प्रसार हुआ है, बाबा के कारोबार में भी उसी तेजी से तरक्की दर्ज की गई। चार्टर्ड विमान से सफर करने वाले बाबा का बिजनेस साम्राज्य अरबों रुपए का हो चुका है। बाबा के ट्रस्ट के नाम विदेशों में एक टापू और कई एकड़ ज़मीन भी है।
बाबा के शरीर पर भले ही गेरुआ वस्त्र दिखता हो और जुबान पर गरीबों की हिमायत की बात होती हो, लेकिन बाबा के बटुए में है अरबों रुपए। बाबा के पतंजलि योग पीठ की संपत्ति करीब 1100 करोड़ रुपए की है। बाबा के चेलों में सैकड़ों नामी गिरामी हस्तियां शामिल है, जो आए दिन बाबा पर पैसों की बरसात करती रहती हैं। बाबा के शिविर में ज्यादा पैसे खर्च करने बाले उऩके ज्यादा करीब पहुंच पाते हैं। योग सीखने के लिए अगली कतार में बैठने वालों से बाबा 50 हजार रुपए लेते हैं। अगर कोई 30 हजार रुपए ही खर्च कर सकता हो तो उसे बीच की सीट मिलेगी। वैसे आखिरी लाइन के लिए भी फीस 10 हजार रुपए हैं।
योग गुरु का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट पतांजलि योग पीठ है। ये रजिस्टर्ड योग पीठ आर्युवेद और योग के प्रचार और प्रसार का काम करती है। योग और आयुर्वेदिक दवाइयां बाबा के दो मुख्य प्रोडक्ट हैं, जिनसे करोड़ों की कमाई होती है। अगर बाबा रामदेव के बिजनेस साम्राज्य की बात करें तो उसमें शामिल है हॉस्पिटल, वेलनेस सेंटर, कॉलेज और बहुत सारे हर्बल प्रोडक्ट्स।
बाबा के पास विदेश में एक आईलैंड यानी टापू भी है, जिसकी कीमत है 20 लाख पाउंड। इस आईलैंड पर बाबा वेलनेस सेंटर चलाते हैं। आयुर्वेदिक दवाइयों से हर महीने करीब 25 करोड़ रुपए की कमाई होती है। इसी तरह किताब और सीडी की बिक्री से हर महीने 2 से 3 करोड़ रुपए की कमाई हो जाती है।
बाबा के बिजनेस का मेन सेंटर हरिद्वार है, जो करीब 600 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 500 करोड़ की लागत से बना और 500 एकड़ में फैला एक फूड पार्क है। बाबा के एक भक्त ने तो उन्हें अमेरिका में 95 एकड़ जमीन भेंट में दी है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दिल्ली में सरकार से दो-दो हाथ करने से पहले बाबा राम देव मल्टीनेशनल कंपनियों से भी लोहा ले चुके हैं। इनका मानना है कि भारत में रहने वालों को भारतीय भाषा बोलना चाहिए। साथ ही भारतीय कपड़े और ड्रिंक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाने वाले और 9 साल की उम्र में घर छोड़ कर भाग जाने वाले बाबा रामदेव के पीछे आज पूरे मुल्क के लोग भाग रहे हैं। योग और आयुर्वेद के फायदे के बाद बाबा ने अपने भक्तों को ब्लैक मनी का गणित समझा दिया है। इसमें भी बाबा काफी हद तक कामयाब हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
योग हो या युद्ध या राजनीति हर जगह छुपा है बिज़नेस..बस उसे उस नज़रिए से देखने की ज़रुरत है।
एक टिप्पणी भेजें