मंगलवार, 28 जून 2011
भारत में बढ़ रहा है टैबलेट पीसी बाजार
भारत में टैबलेट पीसी का बाजार हो रहा है गर्म।एक के बाद एक देशी और विदेशी कंपनियां लांच कर रहे हैं अपना टैबलेट पीस। ताइवानी कंपनी एचटीसी ने लांच किया है अपना नया टैबलेट पीसी फ्लायर। जिसकी कीमत है 39890 रुपए। फ्लायर में है 7 इंच का टच स्क्रीन और 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर। इसमें 1जीबी का रैम और 16 जीबी का इनबिल्ट मोमोरी है। साथ ही 5 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा है एचटीसी के फ्लायर में। फ्लायर का कंपीटिशन भारतीय बाजार में एप्पल के आई पैड, सैमसंग के ग्लैक्सी और ब्लैकबेरी के प्लेबुक और डेल के स्ट्रीक से होगा।
ब्लैकबेरी ने प्लेबुक पिछले हफ्ते लांच किया था। 16 जीब के प्लेबुक की कीमत है 27990 जबकि 32 जीबी वाले प्लेबुक की कीमत है 32990 रुपए वहीं 64 जीबी का प्लेबुक की कीमत है 37990 रुपए। जबकि आईपैड मिल जाता है करीब 29500 रुपए में वहीं सैमसंग के ग्लैक्सी की कीमत है 26000 रुपए।
एप्पल के आईपैड के लांच के साथ ही टैबलेट पीसी बाजार में मच गई थी खलबली। इसके बाद कंपनियों ने अपने अपने टैबलेट पीसी के लांच की लगा दी झड़ी। और इसमें भारतीय कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। ओलिव और स्पाइस जैसी देशी कंपनियों ने भी अपना सस्ता टैबलेट पीसी लांच कर दिया है।
जानकारों की माने तो अगले एक साल में भारत में टैबलेट पीसी की संख्यां 10 लाख तक पहुंच जाएगी। 3जी सर्विस के लांच होने से टैबलेट पीसी बाजार में और तेजी आई है। क्योंकि अब लोग इसपर फास्ट इंटरनेट का मजा ले रहे हैं। तेजी से बढ़ते टैबलेट पीसी बाजार में हर कंपनियां अपना-अपना हिस्सेदारी बढ़ाना चाह रही हैं। और इसके लिए अच्छे फीचर्स और कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी पहुंच बन पाए।
अगले कुछ दिनों में मोटोरोला जूम के नाम से और हुआवेई मीडिया पैड के नाम से अपना टैबलेट पीसी लांच करने वाली है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
डेस्कटॉप और लैपटॉप का बाजार खा रहा है टैबलेट पीसी।
एक टिप्पणी भेजें